डेस्क: अपने नेता की वाहवाही के चक्कर में समर्थक कभी-कभी कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि देखकर स्वयं नेताजी भी शर्म से पानी-पानी हो उठें. ताजा मामला तमिलनाडु से है, जहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके ही चाहने वालों की वजह से अब सोशल मीडिया पर फजीहत का सामना करना पड़ा है. हुआ यूं कि मुख्यमंत्री स्टालिन के समर्थकों ने उनकी शान में एक पोस्टर लगवाया था. पर उसमें एक ऐसी भूल कर बैठे कि अब इंटरनेट की जनता जमकर मौज ले रही है.
दरअसल, पोस्टर के जरिए समर्थक स्टालिन को ‘तमिलनाडु का गौरव’ बताना चाहते थे. लेकिन गलती से उन्होंने Pride की जगह Bride छपवा दिया और हो गया अर्थ का अनर्थ. अब इस पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved