मुंबई: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का जादू ऐसा चला कि हर कोई इसे देखने और इस पर अपनी राय जाहिर करने के लिए बेताब नजर आया. फिल्म ने लोगों के मन को गहराई से छुआ है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने रखा है. आमिर खान, रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी जैसे बड़ी सितारे फिल्म से काफी प्रभावित नजर आए. अब सलमान खान (Salman Khan) का फिल्म को लेकर रिएक्शन सामने आया है.
ज्यादातर कलाकारों की तरह सलमान खान को भी फिल्म अच्छी लगी है. यही वजह थी कि वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अनुपम खेर को निजी तौर पर कॉल करके फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी. फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों ने बराबर रूप से सराहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
सलमान खान ने अनुपम खेर को कॉल करके दी थी बधाई
अनुपम खेर ने टाइम्स नाउ से हुई बातचीत के दौरान उन अभिनेताओं का नाम बताया, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद उन्हें कॉल किया था. अनुपम खेर बोले कि मैं निजी तौर पर कहना चाहूंगा कि सलमान खान ने मुझसे अगले ही दिन बात की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं.
अभिनेताओं के साथ-साथ नेताओं को भी पसंद आई है फिल्म
अनुपम खेर का सलमान खान के साथ रिश्ता काफी पुराना है. उन्होंने साथ में कई यादगार फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेताओं के साथ-साथ नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ की है. नतीजतन, फिल्म को कई राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया, जिससे फिल्म की कमाई पर काफी अच्छा असर पड़ा.
219.08 करोड़ रुपये कमा चुकी है ‘द कश्मीर फाइल्स’
बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर हैं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इस पर बोलते हुए, अनुपम खेर कहते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज हैरान हैं. किसी शॉकिंग चीज को लेकर इस तरह का रिएक्शन देना, बहुत स्ट्रेंज बात है. फिल्म की कमाई की बात करें तो यह अब तक 219.08 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved