सौम्या टंडन अब शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ को अलविदा कर दिया है। सौम्या टंडन करीब पांच साल तक इस शो से जुड़ी रही। सौम्या का सेट पर 21 अगस्त 2020 को आखिरी दिन रहा। चर्चित सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन ने अनीता भाभी उर्फ गोरी मेम का किरदार निभाया है।
नीता भाभी’ के शो से विदाई लेने पर निर्माता बेनिफर कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बेनिफर ने कहा कि वह सौम्या के साथ काम करना मिस करेंगे।
बेनिफर ने ‘द शो मस्ट गो ऑन’ कहते हुए कहा, ‘सौम्या मेरी फेवरेट में से एक है। वह बेहद प्रोफेशनल है और उसके साथ काम करके अच्छा लगा। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य में साथ काम करने की आशा करता हूं। वह कई सालों से हमारे वर्किंग फैमिली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी और मेरी दोस्त भी।’
उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि मैंने और चैनल ने प्रेग्नेंसी के दौरान शो के लिए इंतजार किया। हम कुछ इस तरह का बॉन्ड शेयर करते हैं। मैं उसे मिस करुंगा। यहां तक कि मेरा उसके साथ ऐसा लगाव है कि मैंने उससे नाम सुझाने के लिए भी बोला कि रोल के लिए कौन फिट रहेगा। हम प्यार और सम्मान का रिश्ता शेयर करते हैं। मैं उसे भाबी जी घर पर हैं शो में योगदान के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।’
विदित हो कि शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ का प्रसारण एंड टीवी पर 2 मार्च 2015 से हुआ था। सौम्या टंडन शो के लॉन्च होने के समय से ही जुड़ी रही हैं। आशिफ शेख सौम्या टंडन के पति विभूति नारायण उर्फ विभु उर्फ भरभूति जी का निभाया है। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अंगूरी मनमोहन तिवारी उर्फ अंगूरी भाभी के किरदार में हैं। इससे पहले अंगूरी का किरदार शिल्पा शिंदे ने निभाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved