महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के मैसेज चैट इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। दोनों के चैट वायरल होने के बाद महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट पिता के बचाव में उतर आई हैं। यहां तक कि पूजा भट्ट ने उन मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो महेश भट्ट ने उन्हें भेजे थे।
पूजा ने इन्हें शेयर करते हुए लिखा कि जिन मैसेज को मोस्ट एक्सप्लोसिव बताया जा रहा है वही मैसेज मेरे पिता ने मुझे भी भेजे थे। पूजा ने कहा कि कि मेरे अलावा उन्होंने और भी कितने लोगों को 9 जून को ये भेजे थे।
दूसरी तरफ सोनी राजदान ने इन मैसेज को लेकर ट्वीट किया कि ‘हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे रोज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी’।
विदित हो कि हाल ही में महेश भट्ट नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, लेकिन यह खबर सच नहीं है। परिवार ने बयान जारी कर कहा कि महेश ठीक हैं और उन्हें कहीं नहीं ले जाया गया है। वह हेल्दी और फिट हैं। लोगों को कुछ भी लिखने से पहले कम से कम सोचना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved