• img-fluid

    IDBI बैंक में ह‍िस्‍सेदारी बेचने पर LIC चेयरमैन ने क्‍या कहा, जानिए

  • November 28, 2023

    मुंबई (Mumbai)। हाल ही के दिनों में आई मीड‍िया र‍िपोर्ट (media report) में दावा क‍िया गया था क‍ि एलआईसी की तरफ से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में बाकी बची ह‍िस्‍सेदारी को बेचे जाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है, लेक‍िन अब इस पर एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने स्थिति साफ कर दी है।

    आईडीबीआई बैंक के प्रमोटर एलआईसी ने कहा है कि वह बैंक-बीमा कारोबार का अधिकतम फायदा उठाने के लिए बैंक में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि आईडीबीआई बैंक से पूरी तरह बाहर होने का इरादा नहीं है.



    बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत
    मोहंती ने कहा कि ‘हमने यह साफ कर दिया है कि आईडीबीआई बैंक बैंक-बीमा में हमारा अग्रणी साझेदार है. हम आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेंगे ताकि बैंक-बीमा भागीदारी बनी रहे.’ बैंक-बीमा व्यवस्था किसी बैंक और बीमा कंपनी के बीच का वह प्रावधान है जिसमें बीमा उत्पादों को बैंक शाखाओं के जरिये बेचा जाता है. सरकार एलआईसी के साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश करने की तैयारी में है. इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है, जबकि एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सा है. दोनों मिलकर 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.

    आईडीबीआई, जनवरी 2019 में LIC का सहयोगी बना
    आईडीबीआई बैंक जनवरी, 2019 में एलआईसी की सहयोगी बनी थी. हालांकि बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी घटाकर 49.24 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद इसे 19 दिसंबर, 2020 को जीवन बीमा कंपनी की सहायक कंपनी बना दिया गया था. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पिछले दिनों कहा था कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री को मार्च, 2024 तक पूरा हो पाने की संभावना कम है.

    एलआईसी चेयरमैन ने पिछले साल एलआईसी को शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड होने के बाद से इसके शेयरों की कीमत में आई गिरावट पर कहा, ‘हम अपने शेयरधारकों के हितों को लेकर फिक्रमंद हैं और कई कदम उठाकर मार्जिन पैदा करने की दिशा में लगे हुए हैं.’

    Share:

    अब बच्‍चों की खांसी और सांस की सभी बीमारियों तक पर नजर रखेगी सरकार, जानें प्‍लान

    Tue Nov 28 , 2023
    नई दिल्‍ली: चीन के कुछ हिस्सों में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों के अलग-अलग और ज्‍यादा केस सामने आने के मद्देनजर अब भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत राज्यों को गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे इन्फ्लूएंजा सरीखी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के सभी मामलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved