जालंधर. कांग्रेस (Congress) नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch ) में हुए आतंकी (terrorist) हमले को लोकसभा (LOksabha) चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए किया गया ‘पॉलिटिकल स्टंट’ (‘Political stunt’) करार दिया. इस हमले में भारतीय (India) वायुसेना के एक जवान की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. ऐसे में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेतृत्व से इस बयान से सैनिकों का अपमान करने के लिए देशवासियों से माफी मांगने को कहा.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले से जुड़े एक सवाल पर चन्नी ने कहा, ‘ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं.’ जालंधर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है. लोगों को मरवाने और उनकी लाशों पर खेलना भाजपा का काम है.’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी के बयान की सख्ती से निंदा करते हुये कांग्रेस से पूछा कि क्या यह चुनाव जीतने के लिये सैनिकों का अपमान करेगी. उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष से चन्नी की टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा. ठाकुर रविवार को जालंधर में थे. उन्होंने कहा, ‘वे हमारी सेना का अपमान करते हैं. वे हमारी सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हैं.’ उन्होंने पूछा, ‘क्या कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए हमारे वीर जवानों का अपमान करेगी.’
वहीं पंजाब के प्रदेश भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी चन्नी की टिप्पणी को ‘शर्मनाक’ बताते हुए इसकी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता चन्नी का हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता को कम करने वाला भयानक बयान किसी अपराध और राष्ट्र के अपमान से कम नहीं है। पुंछ में हमारे वायु सेना कर्मियों पर हुये हमले पर चन्नी का शर्मनाक बयान, उनकी वीरता को एक स्टंट कहना उनके दिवालियेपन और हताशा को दर्शाता है.’
जाखड़ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘देश उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्हें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए। कांग्रेस और उसके सहयोगियों को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए. उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने बयान से खुद को अलग करना चाहिए और उनसे तुरंत देश से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved