img-fluid

बैंकाक में मोहम्मद युनूस की पीएम मोदी से मुलाकात के अनुरोध पर क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • March 23, 2025

    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh), भारत (India) से बात करना चाहता है और उसने बातचीत का अनुरोध भेजा है. विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को संसदीय समिति की बैठक में बताया कि आगामी क्षेत्रीय समूह BIMSTEC समिट में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) और प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच बैठक के अनुरोध पर विचार किया जा रहा है.


    सूत्रों ने बताया कि विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की इस साल की पहली बैठक में कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और पूछा कि इस संबंध में भारत क्या कदम उठा रहा है.

    ‘राजनीति से प्रेरित थे हिंदुओं पर हमले’
    जयशंकर ने सदस्यों को बताया कि ढाका की अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि हिंदुओं पर हमले राजनीति से प्रेरित थे और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर नहीं किए गए थे.

    जयशंकर ने सांसदों को बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार और श्रीलंका के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वो बाद में पाकिस्तान और चीन के बारे में अलग से बात करेंगे.

    ‘पाकिस्तान के कारण SAARC निष्क्रिय’
    जयशंकर ने बैठक में यह भी कहा कि पाकिस्तान के रवैये के कारण SAARC निष्क्रिय है और इसलिए भारत BIMSTEC (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है.

    उन्होंने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री मोदी 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, बैठक में इस यात्रा की पुष्टि नहीं की गई. विदेश मंत्री ने बैठक में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेंगे.

    क्या मोहम्मद यूनुस से मिलेंगे पीएम मोदी?
    सूत्रों ने बताया कि यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मिलेंगे और BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान उनके साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे? इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई और कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है.

    केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी (दोनों कांग्रेस), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी) और मुकुल वासनिक (कांग्रेस) समेत कई सांसदों ने हिंदुओं की टारगेट किलिंग का मुद्दा उठाया और पूछा कि सरकार ऐसे हमले रोकने के लिए क्या कर रही है.

    एस जयशंकर ने कहा कि सरकार विभिन्न स्तरों पर बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के साथ बातचीत कर रही है और इस मुद्दे को उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी मसले को उठाना जारी रखेगी.

    बांग्लादेश चर्चा का मुख्य विषय रहा और लगभग सभी सांसदों ने इस मुद्दे पर बातचीत की. दक्षिण के सांसदों समेत कुछ सांसदों ने मछुआरों की आजीविका और श्रीलंका के साथ उनकी समस्याओं का मुद्दा उठाया.

    सदस्यों के एक वर्ग ने पाकिस्तान और म्यांमार दोनों से देश में तस्करी किए जा रहे नशीले पदार्थों और हथियारों का मुद्दा भी उठाया. विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले से अवगत है और संबंधित पक्षों के साथ इस मुद्दे को उठा रही है.

    विदेश मामलों के लिए 2025 की पहली परामर्शदात्री समिति की बैठक में बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार और श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों पर उपयोगी चर्चा हुई.

    विदेश मंत्री ने शेयर किया पोस्ट
    एस जयशंकर ने सांसदों के साथ एक्स पर एक तस्वीर साझा की और पोस्ट में कहा, पी मार्गेरिटा, मनीष तिवारी, वाइको, विक्रम साहनी, केसी वेणुगोपाल, केसरीदेवसिंह वांकानेर, अनिल फिरोजिया, अब्दुस्समद समदानी, जीके वासन, प्रियंका चतुर्वेदी, मुकुल वासनिक और गुरजीत सिंह औजला को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं. इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव और श्रीलंका के साथ भारत के संबंधों पर एक विस्तृत प्रजेंटेशन दिया.

    Share:

    जो काम वाजपेयी नहीं कर पाएं वो अब मोदी सरकार कराएंगी? परिसीमन की राह में कई रोड़े, जानें

    Sun Mar 23 , 2025
    नई दिल्ली । लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats)के परिसीमन के मुद्दे(Delimitation issues) पर विपक्ष एकजुट(Opposition united) होकर सरकार(Government) पर दबाव बनाने की रणनीति(strategy) में जुट गया है। पिछले दिनों संसद में भी विपक्षी दलों के तीखे तेवर इस मुद्दे पर दिखे थे। तमिलनाडु में शनिवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक को इसकी बड़ी शुरूआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved