नई दिल्ली। आज देश में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (World Cup 2023 final) खेला जा रहा है। वहीं इस महामुकाबले को लेकर देशवासियों में रोमांच इतना है कि विरोधी भी एक होकर भारत की जीत की दुआएं कर रहे हैं। खासकर भाजपा और कांग्रेस, जिसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब भाजपा ने ट्वीट किया कि जीतेगा इंडिया (India will win) तो कांग्रेस ने भी कमेंट किया कि सहमत हैं। भाजपा और कांग्रेस की इस एकजुटता को देखकर देशभर के लोग हैरान हैं और इस एकजुटता को अद्भुत नजारा बता रहे हैं, क्योंकि आज तक के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ है, जब भाजपा और कांग्रेस किसी मुद्दे पर एकमत हुए हों। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ?
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक गेम चल रही है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। 1983 और 2011 के फाइनल में भी टीम इंडिया टॉस हारकर ही मैच जीती थी, लेकिन आज के मुकाबले में भारत को 211 के स्कोर पर 7वां झटका लग चुका है।
मिचेल स्टार्क ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए मोहम्मद शमी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रवींद्र जडेजा 22 गेंदें खेलकर 9 रन ही बना सके। विराट कोहली ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत को संभाला था। पर पैट कमिंस ने उनको प्लेड ऑन करके टीम इंडिया को चौथा झटका दिया। रोहित ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली है। श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 4 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved