img-fluid

औरंगजेब ने भारत के किन शहरों में क्या-क्या बनवाया है? ये रही पूरी लिस्ट

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली । मुगल शासक औरंगजेब(Aurangzeb) ने भारत(India) पर 49 सालों तक राज किया।उसने सन 1658 से लेकर 1707 तक भारत पर शासन(Ruling India) किया. उसके मरने के बाद उसकी कब्र महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बनाई गई थी। मुगल राजा औरंगजेब को लेकर देशभर में खूब विवाद मचा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं औरंगजेब ने भारत में क्या-क्या बनवाया था।


    49 साल तक देश पर राज करने वाले औरंगजेब ने भारत में कई किले मस्जिद और इमारतें बनवाई थी. वह मुगल साम्राज्य का छठा बादशाह था.दिल्ली के लाल किले के अंदर एक छोटी सी मस्जिद मौजूद है, जिसे मोती मस्जिद कहते हैं. मोती की तरह चमकने वाली इस मस्जिद को औरंगजेब ने सफेद संगमरमर से बनवाया था.

    औरंगजेब ने वाराणसी में 1669 में अपनी मानद उपाधि आलमगीर के नाम पर आलमगीर मस्जिद बनवाई थी. दिल्ली का बादशाह बनने के बाद 1653 में औरंगजेब ने फतेह नगर को अपनी राजधानी बनाया था, जिसका नाम उसने औरंगाबाद रखा था, जो महाराष्ट्र में स्थित है. औरंगाबाद में औरंगजेब ने कई किले बनवाए, लेकिन 16 जुलाई 2022 को एकनाथ शिंदे सरकार ने इस शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर कर दिया था.

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ही एक बीबी का मकबरा भी है, जो औरंगजेब की पत्नी दिलरास बानो बेगम की याद में उनके बेटे आजम शाह ने बनवाया. औरंगजेब ने 1673 ईस्वी में बादशाही मस्जिद का भी निर्माण करवाया था, जो इस समय लाहौर में स्थित है.

    Share:

    औरंगजेब विवाद के बीच बोले राज ठाकरे, 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं'

    Mon Mar 31 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को गुड़ी पड़वा के मौके पर एक विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, हमें जलस्रोतों और पेड़ों की चिंता नहीं है. हमें औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb Tomb) की चिंता है. फिल्मों के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved