• img-fluid

    अमिताभ ने ऐसा क्‍या कह दिया जो सोशल मीडिया यूजर्स हुए नाराज

  • January 23, 2021

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा काफी सोच-समझकर और नपा-तुला बोलने में विश्वास रखते हैं। ऐसे मौके कम ही आते हैं जब उनके किसी बयान पर बवाल मच जाए। अब जो कम होता दिखता है। वैसे ही कुछ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हो गया है। कुछ दिन पहले केबीसी का एक एपिसोड एयर किया गया था, जहां पर अमिताभ बच्चन ने IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ से जुड़ा सवाल पूछा था। सवाल के दौरान जब स्क्रीन पर गीता गोपीनाथ की तस्वीर दिखाई गई, उस समय अमिताभ बच्चन कुछ ऐसा बोल गए कि सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंट गई।



    अमिताभ ने उनकी तस्वीर को देख कहा, इतना खूबसूरत चेहरा इकोनॉमी के साथ नहीं जोड़ सकते। अब एक्टर के इस बयान पर खुद गीता गोपीनाथ ने पॉजिटिव अंदाज में रिएक्ट किया, लेकिन कई ऐसे लोग भी सामने आए जिन्होंने इसे अपमानजनक बताया।
    IMF की मुख्य अर्थशास्त्री ने अमिताभ के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये लम्हा मैं कभी भूल पाउंगी। मैं बिग बी की बहुत बड़ी फैन हूं. ये बहुत स्पेशल है।


    अमिताभ बच्चन ने भी इस पर जवाब देते हुए लिखा- शुक्रिया गीता गोपीनाथ जी, मैंने आपके लिए जो भी कुछ कहा मैं उस मानता हूं, ये सब सच्ची ईमानदारी से कहा गया।
    अब अमिताभ बच्चन ने तो जरूर खुद को इस विवाद से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान पर काफी विवाद हुआ. कई ऐसे यूजर सामने आए जिन्होंने अमिताभ के बयान को अपमानजनक करार दिया।
    एक यूजर ने लिखा- मुझे अमिताभ बच्चन का ये कमेंट अच्छा नहीं लगा. खूबसूरती को किसी की बुद्धि से जोड़ना ठीक नहीं. खूबसूरत महिलाएं अर्थशास्त्री नहीं हो सकती, ऐसा कहना बचकाना लगता है।
    दूसरे यूजर ने लिखा- क्या सिर्फ मुझे ही ये बयान अजीब लग रहा है. शायद मेगा स्टार की तरफ से कहा गया है, इसलिए हॉर्मलेस फ्लर्टिंग हैं।
    वहीं कुछ यूजर ऐसे भी सामने आए जिन्होंने सीधे गीता गोपीनाथ से बात करने की कोशिश की. लिखा गया- ईमानदारी से कहूं तो ये चीप था. आप एक सफल स्कॉलर हैं, लेकिन बात सिर्फ आपके चेहरे की हुई। आने वाली पीढ़ी को आपकी सफलता के बारे में बताना है, खूबसूरती के बारे में नहीं।
    वैसे कुछ लोग ऐसे भी सामने आए जिन्होंने अमिताभ बच्चन के बयान को छोड़ सिर्फ गीता गोपीनाथ को बधाई दी। उन तमाम लोगों ने उनके काम की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत का गौरव बताया।

    Share:

    एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी

    Sat Jan 23 , 2021
    मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में टूर्नामेंट की नीलामी से पहले टीम से रिलीज और टीम में रिटेन किए खिलाड़ियों की जानकारी बीसीसीआई को दी थी। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) ने बड़ा बदलाव करते हुए 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। उनके इस कदम से कई दिग्गज खिलाड़ियों को हैरानी हुई। आरसीबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved