गायक आदित्य नारायण अपनी गलफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर यानि आज शादी करने जा रहे हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। अब हाल ही में आदित्य ने श्वेता के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में आदित्य ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना हुआ है और श्वेता ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, हैशटैग श्वेता की शादी।
View this post on Instagram
बता दें, कि 28 नवंबर को दोनों की तिलक सेरेमनी हुई। रिसेप्शन 2 दिसंबर को होगा। आदित्य की शादी में केवल 50 लोग ही शामिल होने वाले हैं। इसमें परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार, दोस्त ही मौजूद होंगे।
श्वेता अग्रवाल के माता-पिता ने आदित्य का तिलक किया है। इसके बारे में आदित्य नारायण ने कहा, ‘सभी पुरुषों के माथे पर तिलक लगाया जाता है, जो कि शादी की रस्में शुरू होने की अच्छी शुरुआत मानी जाती है।
आदित्य की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों इंडियन आइडल के शो को होस्ट कर रहे हैं। शो को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया होस्ट कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved