• img-fluid

    क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का साहस दिखाएंगे पीएम मोदीः सुरजेवाला

  • October 24, 2020

    पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की 12 करोड़ जनता की ओर से 10 सवाल पूछा और उसका जवाब मांगा। उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एक दिन पहले ही बिहार को विशेष दर्जा दिये जाने को सिरे से खारिज कर दिया है। क्या वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का साहस दिखाएंगे। साथ ही 2015 में प्रधानमंत्री पर बिहार के स्वाभिमान की बोली लगाने का आरोप भी लगाया।

    सुरजेवाला ने कहा कि पिछले चुनाव में 500 करोड़ की लागत से भागलपुर में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर वाहवाही तो खूब लूटी, पर भागलपुर की केंद्रीय यूनिवर्सिटी की एक भी ईंट क्यों नहीं लगी। 2015 में मोदी जी की घोषणा के अनुसार 1550 करोड़ से बिहार में बनने वाली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहां खो गई। बक्सर के चौसा में दस हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 1300 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट का क्या हुआ। 1500 करोड़ की लागत से बनने वाली पटना की सिक्स लेन रिंग रोड कहां गुम हो गया। गंगा मैया पर मनिहारी से झारखंड में साहिबगंज को जोड़ने वाले 2000 करोड़ के पुल की घोषणा कर मोदी जी ने वाहवाही तो खूब लूटी, पर इस योजना को ही खत्म क्यों कर दिया गया। गंगा मैया के ऊपर विक्रमशिला पुल के बराबर 2000 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की एक ईंट भी क्यों नहीं लगी। गंगा मैया के ऊपर एमजी पुल के समानांतर 3000 करोड़ की लागत से बनने वाले फोर लेन पुल का निर्माण कहां गुम हो गया। 4000 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार में पड़ने वाले श्रीराम-जानकी मार्ग तथा उत्तर प्रदेश सीमा से सीवान-मधुबनी-सीतामढ़ी-भारत नेपाल सीमा तक बनने वाली चार लेन सड़क का क्या हुआ। मोदी जी की घोषणा के मुताबिक 5000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कोसी पुल तथा उचैत भगवती स्थान से मेसी-तरास्थन को जोड़ने वाले 5000 करोड़ की सड़क कहां खो गई। बिहार में रामायण सर्किट के 100 करोड़ कहां गुम हो गए। सीतामढ़ी के पुरोना में माता सीता के प्राकट्य स्थल परिसर में भगवान राम-माता सीता के जीवन पर बनने वाले संग्रहालय से मोदी सरकार ने इंकार क्यों कर दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    केंद्र ने राज्‍यों को जारी की 6 हजार करोड़ रुपये की पहली किश्त

    Sat Oct 24 , 2020
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्‍यों को वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे की कमी की किश्त जारी कर दी है। इसी के तहत केंद्र ने 6 हजार करोड़ रुपये उधार लेकर राज्यों को हस्‍तांतरित कर दिए हैं। वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये राशि 16 राज्यों और दो केंद्र शासित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved