img-fluid

अंतरिम बजट से MP के किसानों को क्या हैं उम्मीदें? सम्मान निधि, फसल की खरीदी को लेकर रखी ये मांग

January 31, 2024

डेस्क: केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार का अंतिरम बजट एक फरवरी को पेश होने वाला है. एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर किसानों ने बताया कि केन्द्र के अंतरिम बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. अगर किसान मजबूत होगा, ऐसी स्थिति में देश अपने आप मजबूत होगा.

किसान का कहना है कि सरकार सालाना 6000 रुपये किसान सम्मान निधि दे रही है, लेकिन इस बढ़ती महंगाई के दौर में 6000 रुपये पर्याप्त नहीं है. किसानों की सम्मान निधि में इजाफा होना चाहिए, जिससे किसान को कुछ हद तक लाभ मिल सके.

‘उचित दाम पर गांव में हो खरीदी’
खजूरी गांव के किसान बताते हैं कि हमारे पास ज्यादा जमीन नहीं है. 8 से 10 क्विंटल गल्ला होता है, ऐसे में गाड़ी किराए पर लेने के बाद मंडी तक उपज लेकर जाते हैं. मंडी में काफी भीड़ होती है, नंबर आने में एक से दो दिन लगते हैं. जिसकी वजह से किराए से ली गई गाड़ी का भाड़ा भी बढ़ता है. सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे छोटे किसानों की उपज उचित दाम में गांव से ही खरीदी हो जाए.


‘खाद-बीज के दाम हों कम’
बरखेड़ी गांव के किसान कहते हैं कि जैसे दावा किया जा रहा है कि खेती फायदे का धंधा है, वास्तविकता में ऐसा नहीं है. अब खेती करने में बहुत लागत आती है. उन्होंने कहा कि खाद, बीज, दवा बहुत महंगी आती है. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसलें प्रभावित होती हैं, जिससे उत्पादन बहुत कम होता है. किसान के मुताबिक, सच में अगर खेती को लाभ का धंधा बनाना है तो खाद-बीज-दवाओं के दामों में कमी लाना होगी.

‘अमानक खाद-बीज बेचने वालों पर हो सख्ती’
इसी तरह एक अन्य किसान का कहना है कि जगह-जगह चौक चौराहों पर खाद बीज की दुकानें खुल गई हैं. खास बात यह है कि इन दुकानदारों द्वारा अमानक स्तर के खाद बीज बेचे जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे विभाग की कार्रवाई के दौरान अमानक स्तर के खाद बीज मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो.

Share:

सोनिया गांधी तेलंगाना की खम्मम सीट से चुनाव लड़ें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

Wed Jan 31 , 2024
नई दिल्ली: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Telangana Pradesh Congress Committe) ने हाल ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से राज्य से लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) लड़ने का अनुरोध किया था. इसको लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. पार्टी की तेलंगाना यूनिट चाहती है कि सोनिया गांधी खम्मम सीट (khammam seat) से चुनाव लड़ें. इसको लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved