मुंबई। रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन रिलीज होने से पहले गुरूवार को फिल्म एनिमल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और उनकी मां नीतू कपूर पहुंची। इस दौरान आलिया ने रश्मिका मंदाना को गले लगाया लेकिन फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
फिल्म एनिमल की स्पेशल स्क्रीनिंग से तमाम फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। इस बीच आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें आलिया और रश्मिका मंदाना को गले लगते हुए देखा जा रहा है। लेकिन आलिया भट्ट को हग करना भारी पड़ गया। आलिया ने जिस तरह के एक्सप्रेशन दिए उसे देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, रश्मिका मंदाना को आलिया भट्ट ने हग किया और इस दौरान उन्होंने स्माइल पास की। लेकिन जब आलिया उन्हें हग करके वहां से जाने लगी तो नेटिजेन्स की नजर एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन पर पड़ी और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने आलिया की हरकत को एटीट्यूड का टैग दिया।
View this post on Instagram
बता दें कि, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए। फिल्म की लगातार टिकट बुक हो रही है। पहले दिन ही थिएटर में भारी भीड़ देखने को मिली। इसी से पता चलता है कि लोग फिल्म एनिमल को काफी पसंद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved