• img-fluid

    क्या है Amyloidosis बीमारी, जिससे जूझ रहे हैं PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ, जानें इसके लक्षण

  • June 11, 2022

    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Former President of Pakistan Pervez Musharraf) की हालत काफी गंभीर है. हाल ही में उनके अधिकारिक ट्विटर से जानकारी मिली है कि अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है, लेकिन अब उनकी रिकवरी भी बेहद मुश्किल हो गई है.

    बता दें कि ट्विटर पर यह जानकारी उनके परिवारवालों द्वारा ट्वीट किया गया है. ट्वीट में बताया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) की समस्या से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से वह करीब 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्त हैं. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. उनके कई अंग धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं, ऐसे में उनका रिकवरी कर पाना काफी मुश्किल हो गया है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के पूर्व-राष्ट्रपति के बिगड़ते हालत के कारण क्या हैं? आखिर क्या है एमाइलॉयडोसिस और इसके प्रमुख लक्षण क्या हैं?


    एमाइलॉयडोसिस क्या है?
    एमाइलॉयडोसिस एक ऐसी (What is Amyloidosis) समस्या है, जिसकी वजह से मरीज के किडनी, हार्ट, लिवर और शरीर के अन्य अंगों में अमाइलॉइड प्रोटीन बनने लगता है. अमाइलॉइड प्रोटीन आमतौर पर सामान्य व्यक्तियों के शरीर में नहीं पाया जाता है. लेकिन इसे कई अलग-अलग तरह के प्रोटीन से बनाया जा सकता है. यानि अमाइलॉइड असामान्य प्रोटीन है, यह बोन मेरो में बनता है. इस प्रोटीन को किसी भी टिशूज या अंग में जमा किया जा सकता है.

    एमाइलॉयडोसिस के लक्षण
    शरीर में एमाइलॉयडोसिस के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि यह मरीज के कौन-कौन से अंगों को प्रभावित कर चुका है. हालांकि, इसके कुछ लक्षण सामान्य हैं, जो निम्न हो सकते हैं-

    • शरीर में सूजन
    • थकान और कमजोरी
    • सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी होना
    • घुटनों में दर्द होना
    • स्किन के रंगों में परिवर्तन होना
    • दिल की धड़़कनें अनियमित होना इत्यादि.

    एमाइलॉयडोसिस का इलाज
    एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis Treatment) की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क की जरूरत होती है. अगर शरीर में इसके लक्षण दिखे, तो घरेलू उपचार के बजाय फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. इस समस्या से ग्रसित मरीज के इलाज में कीमोथेरेपी या स्टेम-सेल ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए शरीर में इसके लक्षण दिखने पर जरा भी लापरवाही न बरतें.

    Share:

    सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, कश्मीर में दो लश्कर और तीन हाइब्रिड समेत 6 आतंकी गिरफ्तार

    Sat Jun 11 , 2022
    श्रीनगर । सुरक्षा बलों (security forces) ने कश्मीर (Kashmir) में तीन कैंपेन्स में दो सक्रिय आतंकवादियों (terrorists) और तीन ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ सहित छह संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो सक्रिय आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हैं और उन्हें बारामूला जिले से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved