img-fluid

अंबानी ने जिंदगी में जितना कमाया, अडानी ने चंद दिनों में गंवाया

February 04, 2023

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) अमेरिकी सूची में जहां तीसरे नंबर से 21वें नंबर पर आ गए हैं, वहीं उनकी नेटवर्थ आय में 88 अरब की कमी आई है। इतनी राशि को एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जिंदगी भर में कमाया था, जो अडानी कुछ ही दिनों में गंवा चुके हैं।


ब्लूमर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ग्रुप का मार्केट 100 अरब डॉलर से अधिक गिर चुका है। पिछले साल अडानी की नेटवर्थ आय 147 अरब डॉलर पहुंच गई थी, लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कंपनी के गिरते शेयरों के कारण नेटवर्थ में 88 अरब डॉलर की गिरावट आई है, जो कि मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 80.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। इसके साथ ही अडानी रईसों की सूची में तीसरे स्थान से 21वें नंबर पर आ गए हैं। फिलहाल फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनाल्ड 196 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। टेस्ला के एलन मस्क 175 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं भारत के मुकेश अंबानी 80.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं, जबकि एशिया में अमीरों की सूची में पहले नंबर पर हैं।

Share:

बिहार में NIA की बड़ी रेड, अयोध्या राम मंदिर उड़ाने की धमकी के बाद एक्शन

Sat Feb 4 , 2023
मोतिहारी: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) को नुकसान पहुंचाने की साजिश की सूचना पर पटना NIA की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी (raid in motihari) कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. चकिया थाना (Chakia Police Station) के कुंअवा गांव में हुई सघन छापेमारी कर आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved