• img-fluid

    ये कैसा चमत्कार! मंदिर में दिखे लाल चरण चिह्न, क्या खुद पधारीं माता?

  • February 26, 2024

    राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अष्टभुजा देवी के मंदिर में अविश्वसनीय घटनाक्रम देखने को मिला है. सोमवार की सुबह साफ सफाई के लिए जब मंदिर के पट खुले तो वहां किसी छोटी बच्ची के चरण चिन्ह देखने को मिले. ये चरण चिन्ह माता के विग्रह की ओर आते और वाहं से वापस लौटने के हैं. जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को मिली, जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.

    इस समय इन चरण चिन्हों को देखने और इनकी पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित जोगी मोहल्ले के अति प्राचीन और रियासत कालीन अलबेले हनुमान मंदिर व शिवमंदिर की है. कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का जीर्णोधार हुआ है और गुप्त नवरात्रि में यहां अष्टभुजा माता के विग्रह का विधि विधान से स्थापना हुई.


    रोज की तरह सोमवार की सुबह मोहल्ले में ही रहने वाला सोनू जोगी इस मंदिर में साफ सफाई के लिए आया. जैसे ही उसने पट खोला,सामने का दृष्य देखकर वह हैरान रह गया. देखा कि लाल रंग के छोटे छोटे पांवों के निशान पड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटी बच्ची माता के विग्रह की ओर आई हो और वहां से वापस लौटी हो.

    सोनू ने तुरंत इसकी जानकारी मोहल्ले के अन्य लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार बताते हुए मंदिर में भजन कीर्तन शुरू कर दिया. वहीं जैसे जैसे यह खबर गांव में पहुंची, देखते ही देखते जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. अब तो दूर दूर से लोग इस मंदिर में माता के दर्शन और पूजन के लिए आ रहे हैं. बता दें कि इस सिद्ध मंदिर में पहले से ही काफी लोगों की आस्था होने की वजह से दूर दूर से भक्त आते रहे हैं. वहीं नया चमत्कार सामने आने के बाद यहां भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ गई है.

    Share:

    महाकाल दर्शन के बाद राहुल गांधी का होगा रोड शो...आम लोगों से भी चर्चा

    Mon Feb 26 , 2024
    यात्रा 2 मार्च को मुरैना से प्रवेश करेगी 6 मार्च को रतलाम से राजस्थान में प्रवेश उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 2 मार्च से शुरू होगी। यह यात्रा मुरैना के रास्ते से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और रतलाम के रास्ते राजस्थान जाएगी। यह यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved