• img-fluid

    Westinghouse ने भारत में लॉन्‍च किए तीन स्मार्ट टीवी, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स, देखें कीमत

  • June 13, 2022

    नई दिल्ली। अमेरिका (America) की टेक कंपनी Westinghouse ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन नए स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। पिछले साल भी Westinghouse ने नॉन-स्मार्ट और स्मार्ट टीवी भारत (India) में लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने 32 इंच, 43 इंच और 50 इंच के तीन टीवी लॉन्च किए हैं जिनकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। नए टीवी को लेकर Westinghouse ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी, दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स का दावा किया है। बता दें कि Westinghouse के ब्रांड लाइसेंस के साथ सबसे बड़ी घरेलू टीवी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी SPPL ने Westinghouse के इस टीवी को लॉन्च किया है।

    Westinghouse के टीवी की कीमत
    Westinghouse के 32 इंच वाले नॉन स्मार्ट टीवी की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। वहीं 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी यानी 4के टीवी की कीमत 20,999 रुपये और 50 इंच वाले 4के मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। सभी टीवी की बिक्री अमेजन इंडिया से 13 जून से यानी आज से शुरू हो रही है।



    Westinghouse टीवी की स्पेसिफिकेशन
    32 इंच वाले मॉडल में LED स्क्रीन मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन HD होगा। इस टीवी में 2 HDMI, 2 USB पोर्ट मिलेंगे। इसमें दो स्पीकर हैं जिनकी क्षमता 20W की है। टीवी में डिजिटल न्वाइज फिल्टर भी है और ऑटोमेटिक वॉल्यूम लेवल भी टीवी खुद ही एडजस्ट कर लेता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 350 निट्स है।

    43 इंच वाले UHD/4K और 50 इंच वाले UHD/4K स्मार्ट टीवी में 2GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज और 3 HDMI पोर्ट के साथ 2 USB पोर्ट हैं। टीवी के साथ HDR10, क्रोमकास्ट का भी सपोर्ट है। दोनों टीनी में दो स्पीकर हैं जिनकी क्षमता 40w की है। स्पीकर के साथ सराउंड साउंड भी मिलेगा।

    इन दोनों टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट है। टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसे एप्स के लिए शॉर्टकट बटन भी मिलेंगे। इन दोनों टीवी की ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें आईपीएस पैनल मिलेगा और डुअल बैंड वाई-फाई के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा।

    नए टीवी की लॉन्चिंग पर सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) की वाइस प्रेसिडेंट पल्लवी सिंह मारवाह ने कहा, ‘पिछले साल भारत में पांच मॉडलों के लॉन्च के साथ हमें अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय ग्राहकों को सस्ती कीमत के तहत प्रीमियम लाभ मिल रहे हैं। अपनी पोर्टफोलियो सूची को बढ़ाने के लिए हम तीन नए प्रतिस्पर्धी अभी तक प्रीमियम नॉन-स्मार्ट और स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं जो विशेष रूप से अमेजन पर उपलब्ध होंगे।’

    Share:

    कमलनाथ के जाने के बाद घोषित होंगे कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी

    Mon Jun 13 , 2022
    शुक्ला के नामांकन फार्म में जोरदार भीड़ जुटाने की तैयारी, दावेदार भी कमलनाथ के सामने करेंगे शक्ति प्रदर्शन इन्दौर। 15 जून को इंदौर आ रहे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (State President Kamal Nath) के दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भी रोके जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved