• img-fluid

    80 प्रतिशत जमीन मिले बिना नहीं शुरू होगा पश्चिमी रिंगरोड का काम

  • December 28, 2023

    जरूरी जमीन मिलने तक किसी कंपनी को नहीं देंगे ठेका

    इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बनने वाली रिंग रोड का निर्माण तब तक शुरू नहीं हो सकेगा, जब तक योजना के लिए जरूरी जमीन में से 80 प्रतिशत जमीन अधिगृहीत नहीं हो जाती। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की नई नीति के अनुसार इतनी जमीन हाथ में आने के बाद ही किसी कंपनी को रिंग रोड के निर्माण का ठेका दिया जा सकेगा।


    पहले नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) पूरी जमीन अधिगृहीत किए बगैर प्रोजेक्टों के काम कंपनियों को सौंप देती थी। हालांकि तब जमीनें देरी से मिलने की वजह से प्रोजेक्ट की लागत बढ़ जाती थी और कंपनियों के लिए काम करना घाटे का सौदा बन जाता था। तब कंपनियां काम छोडक़र चली जाती थीं और प्रोजेक्ट उलझ जाते थे। इसी पेंच को दूर करने के लिए तय किया गया है कि एनएचएआई किसी काम के लिए टेंडर तो बुला सकेगी, लेकिन उसका काम तभी कंपनियों को सौंप सकेगी, जब प्रोजेक्ट की ज्यादातर जमीन उसके कब्जे में आ जाएगी। इंदौर में बनने वाली पश्चिमी रिंग रोड के लिए लगभग 648 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। 139 किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिए 32-32 किलोमीटर के दो पैकेज में करीब 2000 करोड़ रुपए के टेंडर कंपनियों से बुलाए गए हैं। ठेका सौंपने के बाद दो साल में सडक़ बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है।

    जमीन लेने के लिए जनवरी में होने वाला है दूसरा नोटिफिकेशन
    एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर (एमपी) श्रवणकुमार सिंह ने अग्निबाण को बताया कि इंदौर की पश्चिमी रिंग रोड का काम तभी कंपनियों को सौंपा जाएगा, जब 80 प्रतिशत जमीन मिल जाएगी। बची जमीन निर्माण के दौरान मिल सकती है। जमीन अधिग्रहण के लिए दूसरा नोटिफिकेशन जनवरी में होने वाला है।

    Share:

    स्कूलों में छुट्टी और समय परिवर्तन के अधिकार कलेक्टरों से छीने

    Thu Dec 28 , 2023
    इंदौर। मौसम परिवर्तन या अन्य अवसरों पर कलेक्टर द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के साथ समय परिवर्तन भी किया जाता है। मगर अब ये अधिकार स्कूली शिक्षा विभाग ने ले लिए हैं और अब ऐसे आदेश जारी करने से पहले लोक शिक्षण संचालनाय से सहमति लेना पड़ेगी। तेज बारिश, ठंड या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved