• img-fluid

    दो हिस्सों में बनने वाली पश्चिमी रिंग रोड का निर्माण होगा

  • March 10, 2024

    • पैकेज-1 का काम 996 करोड़ और पैकेज-2 884 करोड़ में लेने की पेशकश

    इन्दौर। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने शहर की पश्चिमी रिंग रोड के निर्माण के टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। दो हिस्सों में बनने वाली सिक्स लेन रोड के पैकेज-1 काम लेने के लिए 13 और पैकेज-2 का काम लेने के लिए 15 कंपनियों ने रुचि ली है।

    34 किलोमीटर लंबे पैकेज-1 को बनाने का सबसे न्यूनतम आफर एमकेसी कंपनी ने दिया है। इस कंपनी ने 996 करोड़ रुपए में करने की पेशकश की है। एनएचएआई ने पैकेज-1 के निर्माण की अनुमानित लागत 1048.52 करोड़ रुपए आंकी थी। इसी तरह 30 किलोमीटर लंबे पैकेज-2 को बनाने का न्यूनतम आफर भी एमकेसी कंपनी ने दिया है। पैकेज-2 के निर्माण की अनुमानित लागत विभाग ने 942.71 करोड़ रुपए आंकी थी। माना जा रहा है कि बहुत जल्द दोनों पैकेज के निर्माण का काम उक्त कंपनी को सौंप दिया जाएगा।


    जमीन मिलने के बाद शुरू होगा काम
    अफसरों का कहना है कि पश्चिमी रिंग रोड के लिए 39 गांवों की करीब 1600 एकड़ जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है। नियमानुसार 75-80 प्रतिशत जमीन मिलने के बाद ही कांट्रेक्टर को एनएचएआई वर्कआर्डर दे सकेगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में जमीन एनएचएआई को मिल जाएगी। 71 किमी लंबी पूर्वी रिंग रोड के निर्माण के टेंडर भी विभाग पहले ही बुला चुका है। इसकी लागत करीब 2200 करोड़ रुपए आंकी गई है। संभवत: अप्रैल तक यह काम लेने की इच्छुक कंपनियों की तकनीकी और वित्तीय निविदाओं की जांच पूरी हो जाएगी।

    Share:

    अब खाचरौद में भी रुकेगी इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन

    Sun Mar 10 , 2024
    शामगढ़ के बाद बढ़ गया दूसरा स्टॉपेज इन्दौर। इंदौर से नई दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन की हालत भी जल्द इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी होने वाली है। इस सुपरफास्ट ट्रेन को सीमित स्टॉपेज के साथ शुरू किया गया था, ताकि इंदौर के लोग जल्दी दिल्ली तक आना-जाना कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved