45 महिलाएं ले रहीं मैकेनिक बनने का प्रशिक्षण
इंदौर। दिल्ली (Delhi) में पुरस्कार (Awards) जीतने के बाद शहर की महिला मैकेनिकों (Women Mechanics) का हौसला बढ़ा है। इंदौर में दो महिला गैरेज पहले से संचालित हो रहे हैं। कल पश्चिमी क्षेत्र ( West Zone) में प्रशिक्षण केंद्र पर एक और गैरेज की शुरुआत हो चुकी है।
हवा बंगला (Hawa Bungalow) के विदुर नगर (Vidur Nagar) में पिछले कुछ महीनों से महिला मैकेनिक (Women Mechanic) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए समान सोसायटी ने एक केंद्र की शुरुआत की थी। अब तक इस क्षेत्र और आसपास की 45 से ज्यादा महिलाओं ने प्रशिक्षण के लिए इसमें प्रवेश लिया है। महिलाओं को अलग-अलग समय पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी के साथ यहां महिलाओं को प्रेक्टिकल अनुभव हो इसके लिए कल एक निजी कंपनी की सीएसआर एक्टिविटी के तहत एक और महिला गैरेज ‘यंत्रिका सर्विस सेंटर’ भी शुरू किया गया है। इससे पहले शहर में दो महिला गैरेज पालदा और पीपल्याहाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। इसी के साथ यहां से ट्रेनिंग ले चुकी महिलाएं ‘गैरेज ऑन व्हील’ भी संचालित कर रही हैं।
50 महिलाओं को और जोड़ेंगे
फिलहाल यहां खुले ट्रेनिंग सेंटर (Training Center) में 45 महिलाएं मैकेनिक की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस साल सौ महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य था, इसलिए 50 और महिलाओं को इससे जोडक़र ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद रोजगार से जोडऩे के लिए समान सोसायटी ही शहर में स्थित सर्विस सेंटर में उन्हें नौकरी भी दिलवाने का प्रयास करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved