- 3 स्पेशल ट्रेनें बहाल और 3 स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित
मुंबई। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा सम्बंधी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा अगली सूचना तक 10 अतिरिक्त जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को बहाल और कुछ को विस्तारित किया गया है।
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर (Chief Public Relations Officer Mr. Sumit Thakur) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
नई स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.50 बजे पलिताना पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09006 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को पलिताना से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, जोरावरनगर, बोटाद जंक्शन, धोला जंक्शन, सोनगढ़ और सीहोर गुजरात स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। - ट्रेन संख्या 09138/09137 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09138 वडोदरा-दहानू रोड स्पेशल प्रतिदिन वडोदरा से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.10 बजे दहानू रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09137 दहानु रोड- वडोदरा स्पेशल प्रतिदिन दहानू रोड से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.40 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में विश्वामित्री जंक्शन, मियागाम कर्जन जंक्शन, पालेज, भरूच जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, कोसंबा जंक्शन, किम, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा जंक्शन, वलसाड, वापी, भिलाड और उमरगाम रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग और चेयर कार कोच शामिल हैं। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। - ट्रेन संख्या 09529/09530 पोरबंदर-सोमनाथ अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09529 पोरबंदर- सोमनाथ स्पेशल प्रतिदिन पोरबंदर से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.35 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09530 सोमनाथ-पोरबंदर स्पेशल प्रतिदिन सोमनाथ से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में रानावाव, तरसाई, वंसजालिया जं, कठकोला, बलवा, जाम जोधपुर, पनेली मोती, भायवदर, उपलेटा, सुपेदी, धोराजी, जेतलसर जं, वदल, जूनागढ़ जं, शापुर, लुशाला, बडोदर, केशोद, मालियाहटिना, चोरवाड़ रोड और वेरावल जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09480/09479 ओखा-राजकोट अनारक्षित विशेष (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09480 ओखा-राजकोट स्पेशल प्रतिदिन ओखा से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09479 राजकोट-ओखा स्पेशल प्रतिदिन राजकोट से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में मीठापुर, द्वारका, भाटिया, भोपालका, भटेल, खंभालिया, कानालुस, लखबावल, जामनगर, हापा, आलिया बाड़ा, जाम वंथली, हदमटिया जंक्शन और पडधारी स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09495/09496 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प फास्ट पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा- अहमदाबाद स्पेशल प्रतिदिन वडोदरा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल प्रतिदिन अहमदाबाद से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वासद, आणंद, नदियाड, महेमदावाद खेड़ा रोड, बरेजादी नंदेज और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09487/09488 महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित विशेष (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम विशेष ट्रेन प्रतिदिन महेसाणा से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.50 बजे विरमगाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09488 विरमगाम-महेसाणा स्पेशल प्रतिदिन विरमगाम से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.30 बजे महेसाणा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में लिंच, जोटाना, कटोसन रोड, डेट्रोज, भानकोड़ा और जाक्सी स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09491/09492 महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित विशेष (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09491 महेसाणा-विरमगाम विशेष ट्रेन प्रतिदिन महेसाणा से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.00 बजे विरमगाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम-महसाणा स्पेशल प्रतिदिन विरमगाम से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.50 बजे महेसाणा पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में कटोसन रोड, डेट्रोज और भानकोडा स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09535/09536 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09535 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन डॉ. अम्बेडकर नगर से 08.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.50 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09536 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल प्रतिदिन रतलाम से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.35 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में राऊ, राजेंद्रनगर, लोकमान्य नगर, सैफीनगर, इंदौर जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, पालिया, बलौदा टाकुन, अजनोद, फतेहाबाद चंद्रावती गंज जंक्शन, ओसरा, गौतमपुरा रोड, पीरझालर, बड़नगर, सुंदराबाद, रुनिजा, प्रीतम नगर और नौगावां स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09547/09548 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09547 डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल प्रतिदिन डॉ. अंबेडकर नगर से 05.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.20 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09548 रतलाम-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल प्रतिदिन रतलाम से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में राऊ, राजेंद्रनगर, लोकमान्य नगर, सैफीनगर, इंदौर जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, पालिया, बलौदा टाकुन, अजनोद, फतेहाबाद चंद्रावती गंज जंक्शन, ओसरा, गौतमपुरा रोड, पीरझालर, बड़नगर, सुंदराबाद, रुनिजा, प्रीतम नगर और नौगावां स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09174/09173 डॉ. अम्बेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09174 डॉ. अम्बेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड स्पेशल प्रतिदिन डॉ. अम्बेडकर नगर से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.05 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09173 ओंकारेश्वर रोड- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल प्रतिदिन ओंकारेश्वर रोड से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.45 बजे डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पातालपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्तियारा बलवार और बड़वाहा स्टेशनों पर रुकेगी।
बहाल की गईं स्पेशल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल 3 सितंबर, 2021 से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल की जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09010 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 4 सितंबर, 2021 से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल की जाएगी। - ट्रेन संख्या 09227/09228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल 4 सितंबर, 2021 से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल की जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 5 सितंबर, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को अगली सूचना तक चलने के लिए बहाल की जाएगी। - ट्रेन संख्या 09441/09444 वांकानेर-मोरबी अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09441/09444 वांकानेर-मोरबी स्पेशल को 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाने के लिए बहाल किया जाएगा। - फेरों के विस्तार वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या 05270/05269 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल विशेष (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 28 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 26 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है। - ट्रेन संख्या 05560/05559 अहमदाबाद-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 27 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 25 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है।
16. ट्रेन संख्या 05564/05563 उधना-जयनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 05564 उधना- जयनगर फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 29 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05563 जयनगर-उधना फेस्टिवल स्पेशल, जिसे 26 अगस्त, 2021 तक अधिसूचित किया गया था, के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 09005, 09006, 09009, 09227, 09228, 05270, 05560 एवं 05564 की बुकिंग 30 अगस्त, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09138 एवं 09137 की बुकिंग 31 अगस्त, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल आरक्षित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।