मुंबई। यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा सम्बधी मांगों को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए दैनिक आधार पर अनारक्षित विशेष ट्रेनों (Unreserved Special Trains) का परिचालन अगली सूचना तक करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Sumit Thakur, Chief Public Relations Officer, Western Railway) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है :-
- ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-सोमनाथ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09521 राजकोट-सोमनाथ स्पेशल प्रतिदिन राजकोट से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.25 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09522 सोमनाथ-राजकोट स्पेशल प्रतिदिन सोमनाथ से 04.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, कोठारिया, रिबाडा, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर जंक्शन, चोकी सोरथ, वडल, जूनागढ़ जंक्शन, शापुर, बंधननाथ, लुशाला, बडोदर, केशोद, मालिया हटीना, चोरवाड़ रोड और वेरावल स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09516/09515 पोरबंदर-कानालुस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09516 पोरबंदर-कानालुस स्पेशल प्रतिदिन पोरबंदर से 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.50 बजे कानालुस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09515 कानालुस-पोरबंदर स्पेशल प्रतिदिन कानालुस से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में राणावाव, राणा बोर्डी, सखपुर, तरसाई, वांसजलिया जं, जशापार, भानवड, गोप जाम और लालपुर जाम स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09131/09132 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09131 आणंद-गोधरा स्पेशल प्रतिदिन आणंद से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.45 बजे गोधरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09132 गोधरा-आणंद स्पेशल प्रतिदिन गोधरा से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.50 बजे आणंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सदानापुरा, भालेज, ओड, उमरेठ, डाकोर, थसरा, अंगड़ी, सेवलिया, टिम्बा रोड, तुवा और वावडी खुर्द स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09133/09134 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09133 आणंद-गोधरा स्पेशल प्रतिदिन आणंद से 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.55 बजे गोधरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09134 गोधरा-आणंद स्पेशल प्रतिदिन गोधरा से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.35 बजे आणंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सदानापुरा, भालेज, ओड, उमरेठ, डाकोर, थसरा, अंगड़ी, सेवलिया, टिम्बा रोड, तुवा और वावडी खुर्द स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09079 सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09079 सूरत-वडोदरा स्पेशल प्रतिदिन सूरत से 15.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में उत्राण, कोसाड, गोथंगम, सायन, किम, कोसंबा जं, हाथुरान, पनोली, अंकलेश्वर जंक्शन, भरूच जंक्शन, चावज, नबीपुर, वरेडिया, पालेज, लकोदरा, मियागाम कर्जन जं., काशीपुरा सरार, इटोला, वर्नामा, मकरपुरा और विश्वामित्री स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09080 वडोदरा-भरूच मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09080 वडोदरा-भरूच विशेष प्रतिदिन वडोदरा से 10.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.00 बजे भरूच पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में विश्वामित्री, मकरपुरा, वर्नामा, इटोला, काशीपुरा सरार, मियागाम कर्जन जं., लकोदरा, पालेज, वरेडिया, नबीपुर और चावज स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत स्पेशल प्रतिदिन भरूच से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.20 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में अंकलेश्वर, पनोली, हाथुरान, कोसांबा जं, किम, सयान, गोथंगम, कोसाड और उत्राण स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09088/09087 सूरत-संजान मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09088 सूरत-संजान स्पेशल प्रतिदिन सूरत से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.35 बजे संजान पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09087 संजान-सूरत स्पेशल प्रतिदिन संजान से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.15 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में उधना जंक्शन, भेस्तान, सचिन, मरोली, नवसारी, गांधी स्मृति, वेडछा, अंचेली, अमलसाड, बिलिमोरा जंक्शन, जोरावासन, डूंगरी, वलसाड, अतुल, पारड़ी, उदवाडा, बगवाड़ा, वापी, करमबेली और भिलाड स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09089/09090 विरार-संजान मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09089 विरार-संजान स्पेशल प्रतिदिन विरार से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 06.55 बजे संजान पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09090 संजान-विरार स्पेशल प्रतिदिन संजान से 20.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.10 बजे विरार पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वैतरणा, सफाले, केलवे रोड, पालघर, उमरोली, बोईसर, वाणगांव, दहानू रोड, घोलवड और उमरगाम रोड स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09095/09096 सूरत-नंदुरबार मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09095 सूरत-नंदुरबार स्पेशल प्रतिदिन सूरत से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09096 नंदुरबार-सूरत स्पेशल प्रतिदिन नंदुरबार से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.35 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में उधना जंक्शन, चलथान, बगुमरा, गंगाधरा, बारडोली, टिम्बरवा, मंगरोलिया, मढ़ी, कहार, व्यारा, किकाकुई रोड, दोसवाड़ा, उकाई सोनगढ़, लक्कड़कोट, भड़भुंजा, नवापुर, कोल्डे, चिंचपाड़ा, खाटगाँव, खांडबारा एवं ढेकवड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09096 को भाड़वड़ स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा। - ट्रेन संख्या 09121/09122 उधना-पालधी मेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09121 उधना-पालढ़ी स्पेशल प्रतिदिन उधना से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.15 बजे पालढ़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09122 पालढ़ी-उधना स्पेशल प्रतिदिन पालढ़ी से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.45 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चलथान, गंगाधरा, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, किकाकुई रोड, उकाई सोनगढ़, लक्कड़कोट, भड़भुंजा, नवापुर, कोल्डे, चिंचपाड़ा, खाटगांव, खांडबारा, ढेकवड़, नंदुरबार, चौपाले, तिसी, रानाला, डोंडाईचा, विखरण रोड, सिंधखेड़ा, होल, नरदाना, पडसे, भोरटेक्स, अमलनेर, टाकरखेड़ा, धरणगांव और चावलखेड़े स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09427/09428 आणंद-खंभात डेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09427 आणंद-खंभात स्पेशल प्रतिदिन आणंद से 07.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.45 बजे खंभात पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09428 खंभात-आणंद स्पेशल प्रतिदिन खंभात से 06.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.30 बजे आणंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वल्लभ विद्या नगर, करमसाड़, आगस, भटिएल, पेटलाड जं, पंडोरी, नार टाउन, तारापुर जं, यावरपुरा, सयामा और कालीतालवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09429/09430 आणंद-खंभात डेमू स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09429 आणंद-खंभात स्पेशल प्रतिदिन आणंद से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे खंभात पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09430 खंभात-आणंद स्पेशल प्रतिदिन खंभात से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.25 बजे आणंद पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वल्लभ विद्या नगर, करमसाड़, आगस, भटिएल, पेटलाड जंक्शन, पंडोरी, नार टाउन, तारापुर जंक्शन, यावरपुरा, सयामा और कालीतालवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। - ट्रेन संख्या 09295/09296 वेरावल-देलवाडा मीटर गेज विशेष ट्रेन (दैनिक)
ट्रेन संख्या 09295 वेरावल-देलवाडा स्पेशल प्रतिदिन वेरावल से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.55 बजे डेलवाडा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09296 देलवाडा-वेरावल स्पेशल प्रतिदिन देलवाडा से 08.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.15 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सावनी, तलाला जं, जंबूर, गिर हदमतिया, प्राची रोड जं, वालादर, जामवाला, हदमड़िया, गिर गधाड़ा और ऊना गुजरात स्टेशनों पर रुकेगी।
ये सभी ट्रेनें अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।