• img-fluid

    Western Railway: आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बहाल, बुकिंग शुरू

  • July 18, 2021

    मुंबई। यात्री सुविधा और उनकी मांगों को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें (Western Railway has 8 pairs of special trains) अगली सूचना तक बहाल करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों (Passengers with confirmed tickets in special trains) को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

    1. ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09123 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.25 बजे जामनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09124 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जामनगर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और हापा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं।


    2. ट्रेन संख्या 09235/09236 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09235 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09236 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को भावनगर टर्मिनस से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, दहानू रोड, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, विरमगाम, जोरावरनगर, बोटाद, धोला, सोनगढ़ और सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

    3. ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-सोमनाथ विशेष ट्रेन प्रतिदिन अहमदाबाद से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.40 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09420 सोमनाथ-अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रतिदिन सोमनाथ से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में साबरमती, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, भक्तिनगर, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतालसर, केशोद, मालिया हटिना, चोरवाड़ रोड और वेरावल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

    4. ट्रेन संख्या 09303/09304 वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) : ट्रेन संख्या 09303 वेरावल-इंदौर विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को वेरावल से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09304 इंदौर-वेरावल विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को इंदौर से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.25 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट और जूनागढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09304 को सुरेंद्रनगर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान की जायेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

    5. ट्रेन संख्या 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल ट्रेन के फेरे 21 जुलाई, 2021 से रविवार को छोड़कर सभी दिनों के लिए बहाल की जायेंगी।

    6. ट्रेन संख्या 09071/09072 सूरत-महुवा विशेष ट्रेन : ट्रेन संख्या 09071/09072 सूरत-महुवा स्पेशल ट्रेन के फेरे 21 जुलाई, 2021 से प्रत्येक बुधवार को चलने के लिए बहाल की जायेंगी।

    7. ट्रेन संख्या 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 09289 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन के फेरे 23 जुलाई, 2021 से हर शुक्रवार को और ट्रेन संख्या 09290 महुवा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरे 24 जुलाई, 2021 से हर शनिवार को चलाने के लिए बहाल की जायेंगी।

    8. ट्रेन संख्या 09309/09310 गांधीनगर राजधानी-इंदौर शांति एक्सप्रेस विशेष गाड़ी : ट्रेन संख्या 09309 गांधीनगर राजधानी-इंदौर विशेष ट्रेन के फेरे 22 जुलाई, 2021 से प्रतिदिन और ट्रेन संख्या 09310 इंदौर-गांधीनगर राजधानी विशेष ट्रेन के फेरे 21 जुलाई, 2021 से प्रतिदिन चलाने के लिए बहाल की जायेंगी।

    ट्रेन संख्या 09419, 09420, 09303 एवं 09304 की बुकिंग 18 जुलाई, 2021 से तथा ट्रेन संख्या 09123, 09124, 09235 एवं 09236 की बुकिंग 20 जुलाई, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

    Share:

    प्रतिबंधित जानवरों की क़ुर्बानी से बचें मुसलमानः Arshad Madani

    Sun Jul 18 , 2021
    नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National President of Jamiat Ulema-e-Hind) मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने भारतीय मुसलमानों से आह्वान किया है कि ईद-उल-अजहा का त्योहार (Eid-ul-Adha festival) सादगी के साथ मनाएं और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी बिल्कुल भी नहीं नहीं करें। उनका कहना है कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved