मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 24 अतिरिक्त सेवाओं के साथ बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 जनवरी से 27 मार्च तक चलेगी।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं।
ट्रेन नं. 02133 की बुकिंग 4 जनवरी से नामांकित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।एजेंसी