img-fluid

पश्चिमी ताकतें भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की चल रहीं चाल : रूसी विदेश मंत्री

December 09, 2020

नई दिल्ली । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी ताकतें भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की कुटिल चाल चल रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह ताकतें भारत और रूस के करीबी संबंधों को कमजोर करना चाहती हैं।

लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों की निरंतर जारी ‘आक्रामक और कुटिल’ नीति के तहत भारत को चीन विरोधी खेल में उलझाया जा रहा है और इसके लिए ‘भारत-प्रशांत नीति’ और कथित क्वाड (भारत-आस्ट्रेलिया जापान और अमेरिका के चतुर्गुट) को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सरकारी थिंक टैंक ‘रशियन इंटरनेशनल अफेयर काउंसिल’ को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी ताकतें दुनिया को अपने ढंग से चलाना चाहती हैं। इसके बावजूद रूस वैश्विक संगठनों के माध्यम से काम करना चाहता है। पश्चिमी ताकतें दुनिया को एकधुव्रीय बनाना चाहती हैं जिसे रूस और चीन स्वीकार नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रूस, भारत और चीन के बीच जारी सीमा गतिरोध को मध्यस्तता कर सुलझाना चाहता है। रूस भारत का करीबी रणनीतिक सहयोगी है। हालांकि चीन के बढ़ते आक्रामक रुख के चलते भारत अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा है।

Share:

आरबी के सीईओ ने कहा, भारतीय बाजार में ‘जबर्दस्त’ क्षमता है

Wed Dec 9 , 2020
नयी दिल्ली । ब्रिटेन की एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आरबी पीएलसी (RB PLC) के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि भारतीय बाजार (Indian market) में जबर्दस्त क्षमता है और यह भविष्य में कई नवोन्मेषणों का स्रोत बन सकता है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के राष्ट्रीय एफएमसीजी सम्मेलन के सत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved