नई दिल्ली । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी ताकतें भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की कुटिल चाल चल रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह ताकतें भारत और रूस के करीबी संबंधों को कमजोर करना चाहती हैं।
लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों की निरंतर जारी ‘आक्रामक और कुटिल’ नीति के तहत भारत को चीन विरोधी खेल में उलझाया जा रहा है और इसके लिए ‘भारत-प्रशांत नीति’ और कथित क्वाड (भारत-आस्ट्रेलिया जापान और अमेरिका के चतुर्गुट) को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सरकारी थिंक टैंक ‘रशियन इंटरनेशनल अफेयर काउंसिल’ को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी ताकतें दुनिया को अपने ढंग से चलाना चाहती हैं। इसके बावजूद रूस वैश्विक संगठनों के माध्यम से काम करना चाहता है। पश्चिमी ताकतें दुनिया को एकधुव्रीय बनाना चाहती हैं जिसे रूस और चीन स्वीकार नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रूस, भारत और चीन के बीच जारी सीमा गतिरोध को मध्यस्तता कर सुलझाना चाहता है। रूस भारत का करीबी रणनीतिक सहयोगी है। हालांकि चीन के बढ़ते आक्रामक रुख के चलते भारत अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved