• img-fluid

    वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: प्लीस्कोवा और केनिन हुईं उलटफेर का शिकार

  • August 24, 2020

    न्यूयॉर्क। वेस्टर्न और साउदर्न ओपन में रविवार का दिन उलटफेरों से भरा हुआ रहा। महिलाओं में टॉप सीड कैरोलिना प्लीस्कोवा और दूसरी सीड सोफिया केनिन अपने-अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गईं।

    चेक गणराज्य की प्लीस्कोवा, जिन्हें पहले दौर में बाय मिली थी,उन्हें दूसरे दौर में रूस की वेरोनिका कुदेर्मेटोवा ने 7-5, 6-4 से शिकस्त दी। प्लीस्कोवा ने इस मैच में कुल 11 ऐस मारे, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही 9 फाउल भी किए।

    ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन केनिन भी कोरोनावायरस ब्रेक के बाद संघर्ष करती नजर आईं। उन्हें फ्रांस की एलीज कॉर्नेट से 6-1 7-6 (7) से हार का सामना करना पड़ा। केनिन ने पहले दौर में अमेरिका की कैथरीन मैक्नली को 6-0 6-4 से हराया था।

    केनिन ने मैच के बाद कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगा कि मेरी कोई लय है। मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों होने दिया।

    उन्होंने कहा, “मैं सचमुच दो सेट तक गेंद को महसूस नहीं कर सकी। मुझे यह भी पता नहीं है कि मैं कैसे वापस आया। यह वास्तव में निराशाजनक था।”

    10 वीं सीड मार्का वोंडरसोवा ने अपने खराब प्रदर्शन को जारी रखा और वे जर्मन क्वालिफायर लौरा सीगमंड से 6-3 6-7(3) 6-4 से हारकर पहले दौर में ही बाहर हो गईं।

    हालांकि, एस्टोनिया की 12 वीं सीड एनेट कोनविट ने रूस की डारिया कासाटकिना पर 6-3 6-1 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बाढ़ का ब्रेक फेल

    Mon Aug 24 , 2020
    – वैशाली में अशोक चिह्न और बौद्ध संग्रहालय डूबे – बद्रीनाथ में पहाड़ ढहा ठ्ठ रायबरेली में बिजली गिरी सोमवार। पिछले कई दिनों से हो रही घनघोर बारिश के कारण लगभग आधे हिंदुस्तान में बाढ़ का ब्रेक फेल हो गया है। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखंड सहित कई राज्यों में नदी-नालों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved