img-fluid

West Zone Shotgun Shooting Championship: अनिरूद्ध ने स्वर्ण, दिव्यांश ने जीता कांस्य पदक

March 10, 2021

भोपाल। गुजरात के सुरेन्द्र नगर में खेली जा रही 8वीं वेस्ट जोन शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप (8th West Zone Shotgun Shooting Championship:) में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के शॉटगन खिलाड़ी अनिरूद्ध गुंजल (Anirudh Gunjal) ने ट्रैप जूनियर इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया। अनिरूद्ध (Anirudh) ने यह पदक कुल 38 अंकों का स्कोर करते हुए प्राप्त किया। जबकि अकादमी के ही खिलाड़ी दिव्यांश सिंह (Divyansh Singh) ने इसी इवेन्ट में 37 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। इसी के साथ अकादमी के दोनों खिलाडिय़ों ने नेशनल के लिए क्वालीफाय कर लिया। महाराष्ट्र के शांतनु प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे।


सुरेन्द्र नगर में गत 07 मार्च से प्रारंभ वेस्ट जोन शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप (प्री-नेशनल) में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के 6 बालक और 3 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें ट्रैप और स्कीट इवेन्ट के 6 बालक तथा स्कीट इवेन्ट की 3 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। यह खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के सहायक प्रशिक्षक इन्द्रजीत सिकदार के मार्गदर्शन में चैम्पियनशिप में भागीदारी कर रहे हैं। यह चैम्पियनशिप 14 मार्च, 2021 तक खेली जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Hockey India सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 आज से

Wed Mar 10 , 2021
नई दिल्ली। 11वें हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 (Hockey India Sub-Junior Women’s National Championship 2021) का आयोजन आज 10 मार्च से आगामी 18 मार्च तक झारखंड के सिमडेगा जिले में किया जा रहा है। यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved