नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (Five match T20 International series) खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें इस समय 2-2 की बराबरी पर खड़ी हुई हैं, क्योंकि सीरीज का चौथा मैच मेजबान कैरेबियाई टीम ने 21 रन से जीता है। सीरीज का पहला मुकाबला भी वेस्टइंडीज(West Indies) ने जीता था, जबकि अगले दो मैचों में साउथ अफ्रीका(South Africa) की टीम ने बाजी मारी थी। चौथे मैच में कप्तान किरोन पोलार्ड (Captain Kieron Pollard) का बल्ला चला और उनकी आंधी में साउथ अफ्रीका की टीम उड़ गई।
दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को तेज शुरुआत जरूर मिली, लेकिन इसके बाद लगातार दो विकेट जल्दी गिरे। इसके बाद छोटी सी साझेदारी हुई, लेकिन एक छोर से विकेट गिरते चले गए। आखिर में किरोन पोलार्ड ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। किरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 204 का था। पोलार्ड ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे पारी की आखिरी गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved