img-fluid

वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर नियुक्त हुए जेरोम जयरत्ने

January 27, 2021

कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने जेरोम जयरत्ने को टीम मैनेजर नियुक्त किया है।

एसएलसी ने एक बयान में कहा कि टीम मैनेजर के रूप में उनकी नियुक्ति अंतरिम आधार पर की गई है। जयरत्ने को अशंता डी मेल की जगह टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। अशंता ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।


जयरत्ने इससे पहले एसएलसी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही वह टीम के अंतरित कोच भी रह चुके हैं। श्रीलंका को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार मिली है जबकि विंडीज की टीम को बांग्लादेश से एकदिनी श्रृंखला में 0-3 से हार मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

एएफसी अंडर-16 और अंडर-19 चैम्पियनशिप रद्द

Wed Jan 27 , 2021
कुआलालम्पुर। कोरोना वायरस महामारी के कारण एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप बहरीन और एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप उज्बेकिस्तान को रद्द कर दिया है। दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी अगले चरण 2023 में इन्हीं देशों को दिए जाएंगे। एएफसी ने एक बयान में कहा, “मौजूदा महामारी की अनिश्चितता और जोखिम को ध्यान में रखते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved