नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के बीच होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज (Series of 5 T-20 matches) के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान (15 member Indian team announced) कर दिया।
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
तिलक और यशस्वी को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रिंकू सिंह को अभी और इंतजार करना होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। इधर, रवि बिश्नोई की 10 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। बिश्नोई ने आखिरी टी-20 मैच 4 सितंबर, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। संजू ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था। अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved