नई दिल्ली (New Dehli) । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board)ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five match T20 series)के आखिरी दो मुकाबलों (bouts)के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इस सीरीज के तीन मैचों के बाद 2-1 से आगे चल रही वेस्टइंडीज की टीम में दो अहम बदलाव हुए हैं। सीरीज का चौथा मैच आज यानी मंगलवार 19 दिसंबर को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसी मैदान पर आखिरी मैच गुरुवार 21 दिसंबर को खेला जाना है।
बोर्ड ने सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए कुछ बदलाव करने का विकल्प चुना है, जिसमें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और अनुभवी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को 15 खिलाड़ियों के समूह से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस और जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल कर लिया है। जोसेफ को आराम देने का फैसला अगले महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखकर लिया गया है, जहां वेस्टइंडीज एडिलेड और ब्रिस्बेन में मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेताओं के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरै पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20आई सीरीज भी खेलनी है। अल्जारी जोसेफ तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाजी यूनिट के एक प्रमुख सदस्य हैं और वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के दौरान छह विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीरीज की बात करें तो टीम के पास सीरीज को अपने नाम करने का मौका था, लेकिन तीसरे मैच में हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पांच गेंदों में मैच को पलट दिया था, जहां उन्होंने आंद्रे रसेल के ओवर में 24 रन बटोरे थे।
वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशेन थॉमस।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved