नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) को फरवरी में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत का दौरा (India tour) करना है। इस अहम दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी वनडे टीम घोषित (West Indies declared ODI squad) की है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम में तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है। रोच के अलावा नक्रमाह बोनर और ब्रैंडन किंग भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने अभी टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
रोच ने अब तक 92 वनडे मैच खेले हैं और 124 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, “केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक है और हमारा मानना है कि हमें शुरुआती विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजों की जरूरत है। उनका इकॉनमी रेट शानदार है और निश्चित रूप से वह खेलने के लिए उपयुक्त हैं।”
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बोनर ने आखिरी बार जनवरी 2021 में बांग्लादेश में वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैच खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए तीन वनडे खेले हैं, जिसमें 17 की औसत से 51 रन बनाए हैं। वहीं ब्रैंडन किंग ने अपना पिछला वनडे 2020 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक चार वनडे में 39 के सर्वोच्च स्कोर से 97 रन अपने नाम किए हैं। किंग ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में अर्धशतक लगाया था।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
कोरोना से ठीक होने के बाद फैबियन एलेन की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा हेडन वॉल्श जूनियर को टीम में शामिल करके वेस्टइंडीज ने एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प रखा है। दूसरी तरफ जेडन सील्स और डेवोन थॉमस को टीम से बाहर किया गया है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम में अनुभवी डेरेन ब्रावो और जेसन होल्डर को भी जगह दी है।
ऐसी है वेस्टइंडीज की वनडे टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved