img-fluid

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन

December 11, 2020

वेलिंगटन। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। विलियमसन अपनी गर्भवती पत्नी के पास रहेंगे इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

टीम के कोच गैरी स्टेड ने आधिकारिक बयान में कहा कि टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे और विलियमसन की जगह युवा बल्लेबाज विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

बता दें कि विलियमसन की पत्नी साराह इसी महीने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। स्टेड ने कहा, “यह फैसला हमने उनके और साराह के हित को देखते हुए लिया है।”

कोच ने कहा, “विलियमसन पहले इंसान नहीं हैं जो बच्चे के जन्म के कारण टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। हमारी शुभकामनाएं साराह और विलियमसन के साथ हैं। हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मां और बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा जाए।”

पहले टेस्ट में यंग ने सिर्फ पांच रन बनाए थे। यह उनका पदार्पण टेस्ट मैच था। वहीं, विलियमसन ने 251 रनों की पारी खेल कर टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पारी और 134 रनों से जीत दिलाई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बिजली कंपनी करेगी ई-व्हीकल का उपयोग, पोलोग्राउंड में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

Fri Dec 11 , 2020
इन्दौर। नए साल में बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारी पर्यावरण हितैषी कार्य के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल(ई व्हीकल) का उपयोग करेंगे। कंपनी पोलोग्राउंड में चार्जिंग स्टेशन भी तैयार कर रही है, यहां कंपनी के अधिकारी के वाहन चार्ज होंगे, आगे जाकर इस स्टेशन का विस्तार कर कमर्शियल चार्जिंग स्टेशन के रूप में भी उपयोग किया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved