• img-fluid

    वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज हेडन वाल्श जूनियर कोरोना से हुए संक्रमित

    January 15, 2021

    ढाका। वेस्टइंडीज के लेग स्पिन गेंदबाज हेडन वाल्श जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हालांकि वाल्श में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। वह पिछले दो दिन में दो बार हुई कोविड-19 जांच में सकारात्मक पाए गए हैं।


    इससे पहले 10 जनवरी को ढाका पहुंचने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई थी, लेकिन बुधवार और गुरुवार को नतीजे सकारात्मक आए। वाल्श अब तब तक पृथकवास में रहेंगे, जब तक उनके दो जांच रिपोर्ट नकारात्मक नहीं आ आते।

    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ”बुधवार को हुई पीसीआर जांच के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि करता है कि हेडन वाल्श जूनियर का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है और अब वह पृथकवास में रहेंगे।” 

    क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी कहा कि उन्होंने टीम के बाकी सदस्यों से संपर्क नहीं किया था। लिहाजा श्रृंखला को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि वेस्टइंडीज को बांग्लादेश में 3 एकदिनी और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

    Share:

    कालाधन मामले में पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे आरोप पत्र

    Fri Jan 15 , 2021
    तीन आइपीएस और एक राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के आरोप पत्र तैयार भोपाल। कमल नाथ सरकार में लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग के छापे की रिपोर्ट में काले धन से जुड़े जो तथ्य सामने आए थे उसके आधार पर पुलिस अधिकारियों को देने के लिए आरोप पत्र का मसौदा तैयार है। गृह विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved