• img-fluid

    भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद कुछ यूं छलका वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का दर्द

  • February 21, 2022


    कोलकाता । भारत (India) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी वेस्टइंडीज (India vs west) को 17 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस करीबी हार के बाद वेस्टइंडीज (Westindies) के कप्तान कीरोन पोलार्ड (KIERON POLLARD) ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए बताया कि उनकी टीम से मैच में कहां चूक हुई। मुकाबले के बाद पोलार्ड ने टीम की गेंदबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।

    पोलार्ड ने कहा, ” मैच में हम शुरू के 15 ओवरों तक अच्छी स्थिति में थे लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में हमने बहुत रन दिए। बल्ले के साथ भी हम एक समय अच्छी स्थिति में थे। निकोलस ने अपनी निरंतरता दिखाई, रोवमन पॉवेल ने सफेद गेंद की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश की।”



    उन्होंने कहा, ”टी20 सीरीज में हमने अच्छा खेल दिखाया, भले ही हम जीत नहीं पाए। यह सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी अपने पैर जमा रहे हैं। हमारे पास टी20 विश्व कप में अनुभव था लेकिन हम कुछ खास नहीं कर पाए। इन खिलाड़ियों को इन मुकाबलों से अनुभव मिलेगा और वह भविष्य के लिए तैयार होंगे।”

    आपको बता दें कि आखिरी मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

    वहीं भारत के द्वारा के दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 167 रन ही बना ही सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरन ने 47 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने भी बल्लेबाजी में अपना हाथ खोला और उन्होंने 21 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद 29 रनों की पारी खेली।

    Share:

    PM जॉनसन कर रहे ये नया विचार, मामला स्वयं को आइसोलेट करने की कानूनी बाध्यता से जुड़ा

    Mon Feb 21 , 2022
    लंदन । ब्रिटेन (Britain) में सरकार की तथाकथित ‘‘कोविड के साथ जीने’’ की योजना के तहत किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस (Corona Virus) जांच में संक्रमित पाये जाने पर 10 दिनों के लिए स्वयं को आइसोलेट करने की कानूनी बाध्यता खत्म होने वाली है. डॉउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को यह संकेत दिया. इस योजना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved