नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसके चलते उन्हे इस महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे से बाहर होना पड़ेगा। कियन हार्डिंग टीम में शेफर्ड की जगह लेंगे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने एक बयान में कहा, “शेफर्ड गुयाना में रहेंगे जहां वह अलगाव की अवधि से गुजर रहे हैं। दुर्भाग्य से वे टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।”
वेस्टइंडीज एक गैर अनुभवी टीम को बांग्लादेश दौरे पर भेज रहा है, क्योंकि उनके 10 मुख्य खिलाडियों ने कोरोनावायरस के डर के चलते दौरे पर जाने से मना कर दिया है। बांग्लादेश ना जाने वाले खिलाड़ियों में टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर और वनडे कप्तान कीरोन पोलार्ड भी शामिल हैं।
हार्डिंग ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू नहीं किया है। वे इंग्लैंड के दौरे के दौरान टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे।
वेस्टइंडीज की टीम 20 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved