img-fluid

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड जीत का प्रबल दावेदार : लारा

July 08, 2020

साउथम्पटन। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लिश टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।

लारा ने कहा, वेस्टइंडीज के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उनका बल्लेबाजी विभाग चिंता की बात है,जिसके कारण वह इंग्लैंड को विजेता के रूप में देख रहे हैं।

लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज को तुरंत दबदबा बनाना होगा। इंग्लैंड को स्वदेश में आसानी से नहीं हराया जा सकता और वे प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कहा, “विंडीज को इंग्लैंड पर दबदबा बनाना होगा, मुझे नहीं लगता कि वे पांच दिन तक टिक पाएंगे इसलिए उन्हें इन मैचों को चार दिवसीय मैचों की तरह लेना होगा। उन्हें बढ़त लेनी होगी और इसे बरकरार रखना होगा।’’

वेस्टइंडीज की ओर से 131 टेस्ट में 11,953 रन बनाने वाले लारा ने कहा कि मेहमान टीम के लिए इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा। विजडन ट्रॉफी अभी वेस्टइंडीज के पास है जिसने पिछले साल कैरेबिया में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर इसे जीता था। लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज अगर श्रृंखला जीतता है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि वह 1988 से इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने में नाकाम रहा है।

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत बुधवार से साउथम्पटन में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगी।

इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

सेकेंड्स में मिलेगा लोन, इस बैंक ने शुरू की ये नई स्कीम

Wed Jul 8 , 2020
नई दिल्‍ली. कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास तौर से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए यस बैंक ने ‘लोन इन सेकेंड्स’ सुविधा शुरू की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved