• img-fluid

    वेस्ट हैम यूनाइटेड के मैनेजर और दो खिलाड़ी कोरोना से हुए संक्रमित

  • September 24, 2020

    लंदन। वेस्ट हैम यूनाइटेड ने पुष्टि की है कि क्लब के मैनेजर डेविड मोयस और दो खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट के परिणाम सकारात्मक आये हैं।

    क्लब ने एक बयान में कहा, “वेस्ट हैम यूनाइटेड इस बात की पुष्टि करता है कि डेविड मोयस, इसा डियोप और जोश कलन के कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आये हैं।”

    नतीजों की खबरें जब सामने आईं उस समय मोयस, इसा डियोप और जोश कलन, काराबाओ कप में हल सिटी के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे थे। डियोप और कलन की जगह हैमरसन एशबी और जैक विल्सेरे को वेस्ट हैम की टीम में शामिल किया गया है।

    वेस्ट हैम यूनाइटेड ने एक बयान में कहा,” क्लब के चिकित्सा दल को कोविड-19 टेस्ट के परिणामों की जानकारी दी गई, टीम लंदन स्टेडियम में काराबाओ कप के तीसरे दौर की तैयारी कर रही थी। रिपोर्ट आने के बाद प्रबंधक और दोनों खिलाड़ी तुरंत स्टेडियम छोड़कर घर लौट गए।”

    क्लब ने कहा,”तीनों, जो स्पर्शोन्मुख हैं, अब सार्वजनिक स्वास्थ्य इंग्लैंड और प्रीमियर लीग के दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3944, नए 414

    Thu Sep 24 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 414 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2648 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 56949 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1032 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2216 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 21248 हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved