कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जारी है। नामांकन के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रो हिंसा की खबरे भी सामने आ रही है। बुधवार को नामांकन भरने के दौरान बीडीओ दफ्तर के बाहर एक बार फिर झड़प देखने को मिली, लेकिन इस बार ये झड़प दो पार्टियों के बीच नहीं बल्की एक ही पार्टी के दो गुटों के बीच हुई है। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की।
इससे पहले मंगलवार को इंडियन सेक्युलर फ्रंट और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। सेक्यूलर फ्रंट ने सत्तारूढ़ पार्टी पर उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया था। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 15 जून है। चुनाव आठ जुलाई को होने वाला है और 11 जुलाई को काउंटिंग होगी।
बांकुड़ा में मिला बम से भरा बैग
बांकुड़ा जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार में बम से भरा बैग बरामद किया गया। बिष्णुपुर के एसडीपीओ कुतुबुद्दीन खान ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved