• img-fluid

    West Bengal: हावड़ा में ट्रेन हादसा, साप्ताहिक शालीमार सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन हुई डिरेल

  • November 09, 2024

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में ट्रेन हादसा (Train accident) हुआ है. शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हावड़ा के नॉलपुर में शालीमार सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Shalimar Secunderabad Weekly Special Train) पटरी से उतर गई. ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरी गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से निकाला जा रहा है. रेलवे के अनुसार, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है और केवल एक या दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।


    सीपीआरओ दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने बताया, ‘22850 सिकंदराबाद शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें एक पार्सल वैन और 2 डिब्बे शामिल हैं.’ रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंच गई हैं. फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

    बताया जा रहा है कि हादसे के कारण रूट पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, अब तक की जानकारी के मुताबिक 3 बोगियां पटरी से उतरी हैं गनीमत है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन हावड़ा के करीब नालपुर से गुजर रही थी।

    Share:

    US: ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही मुफ्त वाले कूपन बंद, अवैध अप्रवासियों पर शुरू हुआ एक्शन

    Sat Nov 9 , 2024
    वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क शहर (New York City) के मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) ने घोषणा की है कि न्यूयॉर्क (New York) अब अवैध अप्रवासियों (Illegal immigrants) को वाउचर जारी नहीं करेगा. डेमोक्रेट्स मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) प्रवासी परिवारों को प्रीपेड डेबिट कार्ड प्रदान करने वाले कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved