कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पार्टी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, मृतक कार्यकर्ता का नाम धर्मेंद्र सिंह है उसकी हत्या के लिए टीएमसी बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है।
विक्की सिंह नाम के एक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। टीएमसी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने इस हत्या के विरोध में हावड़ा के बोटैनिकल गार्डन इलाके में जमकर उत्पात मचाया, आगजनी और तोड़फोड़ भी की।
बताया जा रहा है कि जब टीएमसी कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह अपनी बाइक से शाम को एक साथी के साथ घर जा रहे थे तभी पीछे से उनके नजदीक पहुंची एक बाइक पर सवार लोगों ने पांच राउंड फायरिगं की। धर्मेंद्र को एक गोली सिर पर और दो गोली सीने में लगी। इस घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, TMC कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह की मंगलवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में उनका एक कार्यकर्ता के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। हत्या की इस घटना के बाद फैले तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved