कोलकाता. कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में 8 से 9 अगस्त की रात महिला डॉक्टर (female doctor) के साथ हुई वीभत्स वारदात के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार (Mamata government) के खिलाफ लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक को सवाल पूछना पड़ गया है. उन्होंने लिखा, Women’s Safety Enough is Enough. यानी अब बस बहुत हुआ. राष्ट्रपति ने कहा कि जब मैंने इसके बारे में सुना तो मैं काफी निराश और डर गई थी. कोई भी सभ्य समाज बेटियों-बहनों पर अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता और देश के लोगों का गुस्सा जायज है.
पश्चिम बंगाल में शक्ति प्रदर्शन
मंगलवार को छात्र संगठनों ने जब नबन्ना तक प्रदर्शन यानी बंगाल सरकार के सचिवालय तक प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े. बीजेपी ने बंगाल में बारह घंटे का बंद बुलाया. हुगली के हिंदमोटर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. जहां बीजेपी के नेता रेल रोकने के लिए पहुंचे तो आरोप लगे कि टीएमसी के कार्यकर्ता पहले से वहां मौजूद थे, दोनों आपस में भिड़ गए. पुलिस ने फिर हालात को कंट्रोल किया.
बीजेपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
सुकांता मजूमदार की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता बंद कराने उतरे, तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. कई कार्यकर्ता कोलकाता में रोडवेज बस की छतों पर भी चढ़ गए. तो कई लोगों ने बैरिकेडिंग भी उखाड़कर फेंक दी. लॉकेट चटर्जी कोलकाता की सड़कों पर उतरीं तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रूपा गांगुली भी कोलकाता की सड़कों पर उतरी, तो उन्हें भी पुलिस ने रोक दिया. बीजेपी के राहुल सिन्हा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.
‘बीजेपी बंगाल की सड़कों पर लाशें देखना चाहती है’
उधर, ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने जान बूझकर बंद बुलाया. वो लोग बंगाल की सड़कों पर लाशें देखना चाहते हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के भाटपारा में बंद के दौरान गोली चली जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दावा है कि बीजेपी के नेता, प्रियांगु पांडेय की गाड़ी पर फायरिंग की गई इसमें बीजेपी नेता के ड्राइवर को गोली लगी. बीजेपी के नेता प्रियांगु पांडेय ये भी दावा करते हैं कि उनकी गाड़ी को टारगेट किया गया, बम भी मारे गए. 6 से 7 से राउंड गोलियां भी चलाई गईं.
उन्होंने कहा, हम अर्जुन सिंह के घर जाने के लिए निकले, अभी तीन मिनट भी नहीं हुआ होगा, रास्ते को जाम कर दिया गया, जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी, 50-60 लोगों ने गाड़ी को टारगेट करके बम चलाना शुरु कर दिया. 7 से 8 बम मारे गए. उसके बाद हमें टारगेट करके गोली चलाई गई. उन्होंने कहा कि 6 से 7 राउंड गोली चलाई गईं, ये पूरी टीएमसी और पुलिस की मिलीभगत है.
‘टीएमसी, बीजेपी को जवाब देगी’
टीएमसी सांसद सायनी घोष ने कहा कि बीजेपी बंद बुलाती है तो अब टीएमसी ने भी तय किया है कि वो भी सड़क पर उतरकर ही जवाब देगी. उधर, ममता ने कहा है कि रविवार को महिलाएं प्रदर्शन करें. ममता बनर्जी की मांग है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए. सीएम ने कहा कि सरकार विधानसभा में ऐसा कानून लाएगी जिससे रेप के मामले में 10 दिन में न्याय मिलेगा. ममता ने कहा कि अगर बिल को राजभवन ने पास नहीं किया तो वहां भी प्रदर्शन होगा.
अब सवाल है कि क्या बंद के बंद ही खेला जाएगा? और क्या इसी से हर महिला को न्याय मिल जाएगा? या फिर बंगाल में अभी प्रदर्शन पॉलिटिक्स के बीच ऐसी तस्वीरें दिखती रहेंगी जहां बुधवार को प्रदर्शन के दौरान बसों के ड्राइवर हेलमेट पहनकर, बसें चलाते हुए नजर आए. यानी नेता हर तरफ के राजनीति करेंगे और जनता को अपनी सुरक्षा खुद करनी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved