जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के धुपगुड़ी सिटी (Dhupguri city) में घने कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना धुपगुड़ी मे मंगलवार रात को 9:50 बजे बोल्डर से लदा ट्रक मायानाली और एक टाटा मैजिक और मारुति वैन जो गलत दिशा में आ रही थी के बीच हादसे से हुई थी। इस बीच कोहरे के चलते पहले ट्रक और टाटा मैजिक भिड़ी और फिर मारुति वैन भी भिड़ गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 18 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर किया है। घायलों को जहां अस्पताल ले जाया गया, तो वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया गया।
एएसपी ने बताया कि इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले धुपगुड़ी के एक अस्पताल के लिए रवाना किया गया और फिर उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved