• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में शनिवार से यात्रियों के लिए शुरू होंगी 3 स्पेशल ट्रेन सेवाएं

  • February 04, 2021

    नई दिल्ली । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रेल पश्चिम बंगाल में तीन यात्री स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरु करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों से राजधानी कोलकाता व उत्तरी बंगाल के बीच कनैक्टिविटी बढ़ेगी, तथा इन क्षेत्रों के निवासियों को सस्ते, व सुरक्षित परिवहन का लाभ मिलेगा।


    रेल मंत्रालय के अनुसार, उत्तर बंगाल के इलाकों से जल्द ही तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। छह फरवरी से सियालदह-बामनहाट और कोलकाता-हल्दीबाड़ी के बीच यह रेलगाड़ियां दौड़ना शुरू कर देंगी। वहीं सियालदह-अलीपुर द्वार के बीच आठ फरवरी से यह सेवा शुरू होगी।

    सियालदह-बामनहाट-सियालदह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी
    रेलगाड़ी संख्या 03147/03148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह ट्रेन सियालदह से 6 फरवरी और बामनहाट से 7 फरवरी को फिर से शुरू होगी। रेलगाड़ी संख्या 03147 सियालदाह से रोजाना 19:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:20 बजे बामनहाट पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 03148 बामनहाट से रोजाना 13:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05-15 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुरहाट, बोलपुर संटी निकेतन और दूधेश्वर के रास्ते चलेगी।

    सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी
    रेलवे ने सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 03149/03150 की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रेलगाड़ी संख्या 03149/03150 सियालदह-अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह ट्रेन सियालदह से 8 फरवरी से अलीपुरद्वार से 9 फरवरी को फिर से शुरू होगी। रेलगाड़ी संख्या 03149 सियालदह से रोजाना 20:35 बजे चलकर अगले दिन 12:30 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 03150 अलीपुरद्वार जंक्शन से रोजाना 15:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 08-20 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन हासीमारा, न्यू मल जंक्शन, सिलीगुड़ी जंक्शन, ठाकुरगंज, बारसोई जंक्शन, रामपुरहाट, बर्धमान और दखनेश्वर से होकर जाएगी।

    कोलकाता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी
    रेलगाड़ी संख्या 02261/02262 कोलकाता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता ट्रेन कोलकाता से 6 फरवरी और हल्दीबाड़ी से 7 फरवरी को फिर से शुरू होगी। रेलगाड़ी संख्या 02261/02262 कोलकाता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता यात्री विशेष की सेवाएं भी अगले सप्ताह से शुरू होंगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 02261 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोलकाता से 09:05 बजे रवाना होकर उसी दिन 20:20 बजे हल्दीबाड़ी पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन नं 02262 हल्दीबाड़ी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 08:30 बजे रवाना होकर उसी दिन कोलकाता 19:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुरहाट, बोलपुर संटी निकेतन और बर्धमान से होकर चलती है।

    Share:

    मनीष सिसोदिया का आरोप, दिल्ली सरकार के अधिकार छीनकर उप राज्यपाल को देने की तैयारी

    Thu Feb 4 , 2021
    नई दिल्ली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार छीनकर उप राज्यपाल को देने जा रही है। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल को इतने अधिकार देने की तैयारी है ताकि वे चुनी हुई सरकार के काम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved