img-fluid

पश्चिम बंगालः कई जिलों में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

April 28, 2023

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों में गुरुवार गरज-चमक के साथ बारिश (rain with thunder) हुई। इस दौरान बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत (14 people died due to lightning) हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पांच जिलों में बिजली गिरने से 14 लोगों की हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने से पूरब बर्धमान जिले में चार, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण जिलों से छह और लोगों की मौत की सूचना मिली है।


अधिकारी ने कहा कि पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा ग्रामीण से तीन-तीन लोगों की मौत की खबर है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में ज्यादातर किसान हैं, जो खेतों में काम करने गए थे। इस दौरान बिजली की चपेट में आ गए।

79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
उन्होंने कहा कि कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, पूरब बर्धमान और मुर्शिदाबाद सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि अलीपुर में सबसे अधिक 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Share:

राजनाथ की अध्यक्षता में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक आज, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Fri Apr 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) (Shanghai Cooperation Organization (SCO)) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों (defense ministers meeting) की आज होने वाली बैठक में क्षेत्रीय शांति (Regional Peace), सुरक्षा (Security), आतंकवाद (Terrorism) पर अंकुश और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर रहेगा। इस बैठक में हरेक देश अपना पक्ष रखेगा। चीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved