img-fluid

पश्चिम बंगाल : रामनवमी पर जगह-जगह जुलूस और शोभायात्राएं, हाई अलर्ट पर पुलिस

  • April 06, 2025

    कोलकाता. आज रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार है और पूरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी (BJP)  ने खास तैयारी की है. जगह-जगह शोभायात्रा और जुलूस निकाले (Processions and rallies) जा रहे हैं, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. सड़कों पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. रामनवमी पर बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी सियासत के बीच तमाम संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बंदोबस्त है. पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.



    दरअसल, रामनवमी पर एक तरफ बीजेपी का मेगा प्लान है तो दूसरी तरफ ममता सरकार ने शांतिपूर्व पर्व मनाने का फरमान जारी किया है. पुलिस सड़कों पर है. मुस्तैदी जबरस्त है ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो. संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां सुरक्षा बढ़ाई गई है. भारी सुरक्षा के बीच ही बंगाल के अलग-अलग हिस्सों रामभक्त निकल पड़े हैं.

    लोगों में गजब का जोश देखा जा रहा है. भगवा ध्वज लहरा रहे हैं. राम धुन पर भक्त झूम रहे हैं. जुलूसों का रंग भगवामय हो चुका है. रामनवमी पर शोभा यात्रा के लिए बीजेपी की कई दिनों से तैयारी थी. प्लान के मुताबिक बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता 20000 से ज्यादा शोभायात्रा और जुलूस निकाल रहे हैं. इसमें पूरे बंगाल में करीब 1 करोड़ लोग शामिल हो रहे हैं.

    हावड़ा में शोभायात्रा
    हावड़ा में अंजना पुत्र सेना की भी शोभायात्रा निकलने वाली है. जिस रूट पर ये शोभायात्रा निकलेगी, वहां जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम हैं. आज सुबह ही बंगाल पुलिस की डॉग स्क्वॉयड टीम ने तलाशी ली है. भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है, ताकि रामनवमी के जुलूस में किसी तरह की खलल ना पड़े.

    नंदीग्राम में राम मंदिर की नींव
    बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचेंगे, जहां वे एक राम मंदिर की नींव रखेंगे. नंदीग्राम में बनाए जाने वाले इस राम मंदिर की नींव आज रामनवमी के मौके पर रखी जा रही है. शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. नंदीग्राम में मंदिर की नींव रखे जाने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.

    शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में दावा किया था कि इस साल रामनवमी मनाने के लिए कम से कम 1.5 करोड़ हिंदू बाहर आएंगे और पूरे राज्य में 2,000 से अधिक रैलियां आयोजित की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और हिंदू जागरण मंच समेत बीजेपी से जुड़े हिंदुत्व संगठन भी पश्चिम बंगाल में जुलूस निकाल रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके सहयोगियों ने राज्य के हर ब्लॉक में रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है.

    हाईकोर्ट के आदेश पर शोभायात्रा
    पश्चिम में हाईकोर्ट के आदेश पर ये शोभायात्रा निकाली जा रही है. शनिवार से इसकी तैयारियों की झलक दिखने लगी थी. हावड़ा में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भव्य जुलूस निकाला. रामनवमी के मौके पर बंगाल में 10 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है. शोभायात्रा के दौरान उन इलाकों में भारी सुरक्षा है. 29 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो हालात पर नजर रखे हुए हैं. सीसीटीवी से भी पुलिस भीड़ पर नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है.

    कोलकाता में 59 जगहों पर जुलूस की अनुमति
    सिर्फ कोलकाता में ही 59 जगहों पर रामनमवी के जुलूस की अनुमति मिली है और उन तमाम जगहों पर रामभक्त शोभा यात्रा लेकर निकले हैं. कोलकाता में करीब 5000 हजार पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. डिप्टी कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को रैली के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है.

    बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
    इस बीच, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में धूमधाम से राम नवमी मनाई जाएगी. पुलिस-प्रशासन का काम गड़बड़ी को रोकना है. हिन्दू समाज अपने ढंग से अपने ढंग से त्योहार मनाता है. इसमें किसी को कोई ऐतराज और कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. रास्ते में करोड़ों लोग निकलेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि आज मंदिर तोड़ा जा रहा है. मूर्ति चोरी हो रही है. पंडाल जलाया जा रहा है. ऐसे में हिन्दू अपनी सुरक्षा के लिए निकलेगा. अगर कोई हथियार लेकर निकल गया तो उसमें गुनाह क्या है. अगर जय श्री राम बोल दिया तो कौन सी प्रॉब्लम हो जाएगी.

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, रामनवमी पर लाखों हिंदुओं के सड़कों पर उतरने की उम्मीद है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि वो व्यवस्था में सहयोग दे ताकि इसे शांतिपूर्वक मनाया जा सके. समारोह को जबरन रोकने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    टीएमसी ने क्या कहा है…
    इस बीच, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर माहौल को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, बीजेपी रामनवमी को राजनीतिक कार्यक्रम में बदलने की कोशिश कर रही है. वे विकास की राजनीति में नहीं हैं. वे धर्म से ऊपर राजनीति करना चाहते हैं और किसी तरह की अशांति पैदा करना चाहते हैं. बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

    क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम
    पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभी जुलूसों पर कड़ी नज़र रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. कोलकाता के एंटाली, कोसीपुर, खिदरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं. रैलियों की लाइव फुटेज लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में स्ट्रीम की जा रही है, जहां 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग शहर डिवीजनों की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है.

    जिलों में, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बर्धमान में आसनसोल, पूर्व बर्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्सव शांतिपूर्ण रहे.

    Share:

    लौंडा नाच देख रही थी पत्नी, पति ने मना किया तो गुस्साई महिला कुएं में कूद गई

    Sun Apr 6 , 2025
    जमुई: बिहार के जमुई में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव में बीती रात लौंडा नाच का कार्यक्रम चल रहा था. एक महिला यहां लौंडा नाच देख रही थी, जब इसका पता पति को लगा तो उसने ऐतराज जताया. साथ ही पत्नी को फटकार लगाई. इसी बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved