img-fluid

West Bengal :ममता के गढ़ में PM मोदी की हुंकार, बोले- बंगाल में TMC घोटाले करती है

April 26, 2024


कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 26 अप्रैल को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) में एक जनसभा (public meeting) को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा TMC बंगाल में घोटाले करती है. जबकि भाजपा (BJP) बंगाल के विकास के लिए काम कर रही है.


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था. लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर TMC वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी. TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती – हजारों करोड़ के स्कैम. घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं. लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती. मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है. जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया. संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही.

Share:

TMC चीफ की इस चाल से रद्द हुआ पूर्व IPS अधिकारी का नामांकन, भाजपा ने भी कर दिया 'खेला'

Fri Apr 26 , 2024
कोलकाता. पूर्व आईपीएस (IPS) और बीजेपी (BJP)  प्रत्याशी देवाशीष धर (Devashish Dhar) को झटका लगा है। चुनाव आयोग (election Commission) ने देवाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया है। बीजेपी ने उन्हें बीरभूम (birbhum) से प्रत्याशी बनाया था। ममता सरकार (Mamta government) ने देवाशीष धर को पद छोड़ने के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved