img-fluid

West Bengal : ममता करेंगी आज शाम राज्यपाल से मुलाकात, सरकार बनाने का होगा दावा पेश

May 03, 2021


कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में मिली प्रचंड बहुमत के बाद आज ममता बनर्जी दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) शाम सात बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन ( Raj Bhavan to meet Governor) जाएंगी. वहां पहुंचकर ममता बनर्जी राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) से मिलेंगी और सरकार बनाने का दावा (Claim to form government) पेश करेंगी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है. चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 292 विधानसभा सीटों में सभी 292 सीटों का रुझान आ चुका है. चुनाव आयोग के आंकड़ो के मुताबिक टीएमसी ने 209 सीटें जीत ली है जबकि 4 अन्य सीटों पर कब्जा जमाए हुए है.

वहीं बीजेपी ने 76 सीटें जीत ली है जबकि एक सीट पर अभी भी बढ़त बनाए हुए है. यहां अन्य के खाते में 2 सीटें गई है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव रद्द कर दिए गए थे. हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई हैं. विधानसभा चुनाव में मिली इस जीत के बाद टीएमसी राज्य में लगातार तीसरी बार आसानी से सरकार बना लेगी.

Share:

मई माह में इस दिन है शनि प्रदोष व्रत, जानें तिथि व महत्‍व

Mon May 3 , 2021
शनि प्रदोष को चंद्र चरण यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह शुभ त्योहारों में से एक माना जाता है जो हर महीने में दो बार पड़ता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, अगर यह व्रत शनिवार को आता है तो इसे शनि प्रदोष कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved