img-fluid

West Bengal: पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 20 घायल, 3 की मौत

January 13, 2022

डोमोहानी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पास डोमोहानी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (अप) (Guwahati-Bikaner Express) आज शाम करीब पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक वह पटरी से उतर गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Died) हो गई और कई लोगों के घायल (Injured) होने की भी खबर मिली है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ट्रेन की बोगी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं एक यात्री ने दावा किया है कि अचानक झटका लगने के बाद ट्रेन की कई बोगियां पलट गई। उन्होंने कहा घटना में कई लोगों की मौत हुई है।



बताया जा रहा है कि बीकानेर (Bikaner) से गुवाहाटी (Guwahati) जा रही इस ट्रेन के मैनागुड़ी (Mainaguri) पार करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) की जिला मजिस्ट्रेट मोमिता गोडाला बसु (District Magistrate Momita Godala Basu) के मुताबिक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बोगियों से निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत के मुताबिक नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।हादसे का शिकार हुए लोगों की जानकारी प्राप्त के लिए प्रशासन ने गुवाहाटी के दो हेल्पलाइन नंबर (03612731622,03612731623) भी जारी किए हैं। रेलवे के इन दो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। भारतीय रेलवे के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन की 12 बोगियां प्रभावित हुई हैं। घटनास्थल पर डीआरएम और एडीआरएम पहुंच चुके हैं साथ ही एक राहत ट्रेन और मेडिकल वैन भी मौके पर पहुंच गई है।

Share:

56 वें प्रयास में 10वीं पास कर 77 वर्षीय व्यक्ति ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए नामांकन किया

Thu Jan 13 , 2022
जयपुर। उम्र सिर्फ एक नंबर है, इस कहावत को सच साबित करते हुए कि जालोर (Jalore) के 77 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी (77 year old Retired Government Employee), हुकुमदास वैष्णव(Hukumdas Vaishnav), जिन्होंने 56 वें प्रयास (56th attempt) में दसवीं कक्षा की परीक्षा पास कर (Passing 10th exam), अब बारहवीं की परीक्षा (Class 12 exam) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved